Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से, कानपुर अग्निकांड को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष; 22 फरवरी को पेश होगा बजट

    By Rajeev DixitEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 05:23 AM (IST)

    UP Legislature Budget session- विधान सभा मंडल में सोमवार सुबह 11 बजे विधान परिषद और विधान सभा सदस्यों की संयुक्त बैठक के समक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। यह वर्ष 2023 में विधानमंडल का प्रथम सत्र और अठारहवीं विधान सभा का चौथा सत्र होगा। इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पारित कराएगी। वर्ष का प्रथम सत्र होने के कारण इसकी शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र के दौरान विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर रहा है। इस लिहाज से सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान सभा मंडल में सोमवार सुबह 11 बजे विधान परिषद और विधान सभा सदस्यों की संयुक्त बैठक के समक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होगा, जिसमें वह राज्य सरकार के कामकाज का ब्यौरा देंगी। 

    सरकार 22 फरवरी को सुबह 11 बजे दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा जिसका आकार लगभग सात लाख करोड़ रुपये होगा। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बजट के जरिए युवाओं, महिलाओं, किसानों और कामगारों को साधने की कोशिश होगी। 

    विधानमंडल के पिछले सत्र के बाद लाए गए उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश, 2023 के प्रतिस्थानी विधेयक को सरकार बजट सत्र में पारित कराएगी। कुछ और नए विधेयक भी पारित कराए जा सकते हैं।

    बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेगा। रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं कि वह सदन में मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि कौन शूद्र है। जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा दे रहे विपक्षी दल इस मोर्चे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। 

    कानपुर देहात में झोपड़ी हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर हुई मौत की घटना ने भी विपक्ष को मुद्दा थमा दिया है। गन्ना मूल्य में वृद्धि न होने पर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर होगा। कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं को लेकर भी विपक्षी दल सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करेंगे।

    शनिवार को भी होगी विधानसभा की बैठक

    बजट सत्र के दौरान विधान सभा की बैठक 25 फरवरी और चार मार्च को शनिवार होने के बावजूद होगी। विधान सभा सचिवालय ने 10 मार्च तक सदन का कार्यक्रम जारी कर दिया है।