UP News: वोटर लिस्ट से हटेंगे संभावित 25 हजार फर्जी नाम, बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे सर्वे
Panchayat Chunav | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। मतदाता सूची में कई फर्जी और दोहरे नाम शामिल हो सकते हैं। निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2025 के तहत बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने तहसील के तहत 25 हजार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंपी है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। मतदाता सूची में कई फर्जी और दोहरे नाम शामिल हो सकते हैं। निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2025 के तहत बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने तहसील के तहत 25 हजार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंपी है।
इस प्रक्रिया में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सत्यापन कर प्रमाणीकरण के साथ नई सूची तैयार कर रहे हैं। मतदाता सूची में कई ऐसी अनियमितताएं सामने आई हैं, इनमें एक ही पते, उम्र, लिंग व पहचान के आधार पर कई नाम बार-बार दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कई मतदाताओं के नाम और पते भी मेल नहीं खा रहे हैं। इसे फर्जी मतदाताओं की मौजूदगी की आशंका बढ़ गई है।
स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव को लेकर मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध किया जा रहा है। फिर से सर्वेक्षण के लिए ऊंचाहार तहसील के तहत 170 बीएलओ और 29 सुपरवाइजर लगाए गए हैं, जो घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्तित, संशोधित व विलोपित होने वाले नामों और नए मकानों, वर्तमान निर्वाचन नामावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नाम की जांच कर रहे हैं।
साथ ही जो 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी कर चुके हैं, प्रमाणीकरण कर उनके नाम शामिल कर रहे हैं। यह तकनीकी मतदाता सूची में दोहराव और फर्जीवाड़े को कम करने में कामगार साबित होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि यह कार्य 29 सितंबर तक किया जाएगा।
संशोधन व विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर से छह अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य और जिला निर्वाचन आयोग से डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची प्राप्त हुई है। नाम का सत्यापन चल रहा है, इस कार्य के लिए सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।