BSP Chief Mayawati : कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा लखनऊ में करेगी बड़ा आयोजन, मुखिया मायावती भी रहेंगी मौजूद
BSP Set For Fight All Elections बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने जिलों में पोलिंग बूथ तक की कमेटियों के गठन और जनाधार बढ़ाने के प्रयासों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर नौ अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा आयोजन करने की घोषणा की।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में बड़े फेरबदल के बाद रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक की। मायावती ने पदाधिकारियों के साथ बैठक में चुनावी तैयारियों को परखा।
बूथ की कमेटियां की तैयारियों को देख उन्होंने बसपा को हर चुनाव में उतारने का फैसला करने के साथ नौ अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में बड़ा आयोजन करने की घोषणा की।
जिलों में पोलिंग बूथ तक की कमेटियों के गठन
बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने जिलों में पोलिंग बूथ तक की कमेटियों के गठन और जनाधार बढ़ाने के प्रयासों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर नौ अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा आयोजन करने की घोषणा की। इस आयोजन में दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। इस आयोजन को लेकर भी बसपा प्रमुख मायावती ने दिशा-निर्देश दिए हैं।
पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी
बसपा पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है। इसके लिए बसपा प्रमुख मायावती ने जिलों में 95 प्रतिशत तक पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन और जनाधार बढ़ाने के प्रयासों के काम पर संतुष्टि जताई। आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाने के बाद संगठनात्मक बदलावों पर चर्चा के साथ कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में बड़ी रैली करने की योजना बनाई गई है। बैठक में प्रमुख पदाधिकारी, कोआर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष थे।
बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर नौ अक्टूबर को पार्टी ने अपनी ताकत दिखाने के लिए राजधानी में बड़ी रैली की तैयारी कर ली है। नौ अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले आयोजन को पार्टी को शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी प्रदेश में अपना माहौल बना रही है।
95 प्रतिशत पदाधिकारी और बूथ की कमेटियां देश भर में तैयार
बैठक के बाद बसपा विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि 95 प्रतिशत पदाधिकारी और बूथ की कमेटियां देश भर में तैयार हैं। बसपा आने वाले चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि बहन जी ने कहा है कि इस बार नौ अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर मैं भी आपके बीच रहूंगी। हम सब मिलकर कांशीराम स्मारक स्थल पर उनकी पुण्यतिथि मनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।