Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSP President Mayawati: लगातार बढ़ती महंगाई पर मायावती बेहद चिंतित, बोलीं- अंकुश लगाने का उपाय करें सरकारें

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 03:14 PM (IST)

    BSP President Mayawati Worried on Regular Inflation मायावती ने आटा 37 रुपये किलो बताते हुए कहा कि अब महंगाई भले ही राजनीतिक व चुनावी चिंता नहीं रह गई है फिर भी सरकारों की इसके प्रति उदासीनता अनुचित व दुखद है।

    Hero Image
    BSP President Mayawati Worried on Regular Inflation:

    लखनऊ, जेएनएन। BSP President Mayawati Worried on Regular Inflation: देश में दिनों-दिन बढ़ती जा रही महंगाई पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बेहद चिंता जताई है। चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने सरकारों से महंगाई पर अंकुश लगाने का उपाय खोजने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव होने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने बढ़ती मंहगाई पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है। मायावती ने महंगाई पर कहा कि जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार जवाब देने या उपाय खोजने के बजाय खामोश है।

    मायावती ने आटा 37 रुपये किलो बताते हुए कहा कि अब महंगाई भले ही राजनीतिक व चुनावी चिंता नहीं रह गई है, फिर भी सरकारों की इसके प्रति उदासीनता अनुचित व दु:खद है।

    उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं। इसके विपरीत सरकार इसका जवाब देने तथा उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है।

    मायावती ने कहा कि ऐसा क्यों है कि अब आटा का दाम भी एक वर्ष में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाने से लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है। ऐसे में समय की सबसे बड़ी मांग है कि सभी सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर, इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाएं।

    मायावती ने कहा कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक एवं चुनावी चिन्ता नहीं रही है। इसके बाद भी सभी सरकारों का इन सभी के प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोढ़ा बने रहना अनुचित व दु:खद है।