बसपा के विधान परिषद सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह का इस्तीफा, भाजपा में शामिल
पूर्व मंत्री बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह ने बसपा से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ...और पढ़ें

लखनऊ (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के आज लखनऊ में पहुंचने के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई। आज समाजवादी पार्टी के दो तथा बहुजन समाज पार्टी के एक विधान परिषद सदस्य का अपनी पार्टी से मोहभंग हो गया। पूर्व मंत्री बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह ने बसपा से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
अलीगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के नेता ठाकुर जयवीर सिंह के साथ उनके भतीजे जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह 'नीटू' भाजपा में शामिल हो गए हैं। बसपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री जयवीर सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
देखें तस्वीरें : लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
उनके साथ उनके भतीजे ने भी पाला बदल लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है। अब इसमें नया मोड़ आ गया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षामित्र मामले से सरकार का कोई लेना देना नहींः योगी सरकार
लखनऊ में आज जब ठाकुर जयवीर सिंह विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को अपनी इस्तीफा सौंपने गए थे, उस समय उनके साथ बसपा से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कैबिनेट मंत्री बने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ चौधरी लक्ष्मी नारायण भी थे।
यह भी पढ़ें: सपा से बुक्कल नवाब, यशवंत व मधुकर का इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने के संकेत
सम्पर्क में बसपा के कई भरी भरकम नेता
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा के कई भरी भरकम नेता हमारे सम्पर्क में हैं । नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी यदि बीजेपी में आने की सोचते हैं तो हमारे पुराने साथी होने के नाते, हम उस पर विचार करेंगे । विधान परिषद से इस्तीफ़ा देने वाले बसपा सदस्य जयवीर सिंह ने कहा कि बसपा अपने रास्ते से भटक गयी है, जनाधार खो चुकी है । अच्छाई, ईमानदारी के प्रतीक मोदी जी और योगी जी के साथ आने का फैसला किया है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।