Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा विधायक की बेटी से शादी करने पर पार्टी से निकाला? अब मायावती ने पेश की सफाई, बताई असल वजह

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 11:02 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पार्टी से निष्कासित किए गए नेताओं के बारे में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि निष्कासन का शादी से कोई लेना-देना नहीं है। मायावती ने यह भी कहा कि पार्टी के लोगों को पूर्व सांसद के बेटे की शादी में इसलिए रोका गया क्योंकि उनकी बेटी मीरापुर से सपा से विधानसभा उपचुनाव लड़ रही थी और बसपा भी यह उपचुनाव लड़ रही थी।

    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सागर व पार्टी के अन्य नेताओं के निष्कासन से जुड़ी सुर्खियों पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपना पक्ष साफ करते हुए सफाई दी है। मायावती ने साफ कहा है कि पार्टी से निकाले गए लोगों का शादी से कोई संबंध नहीं है। कौन किस पार्टी से रिश्ता कर रहा है इसका बसपा से कोई लेना-देना नहीं है। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में मायावती ने निष्कासन को दूसरे तरीके से प्रचारित किए जाने पर भी नाराजगी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने लिखा कि बसपा के पूर्व एमपी के लड़के की शादी में, पार्टी के लोगों को इसलिए रोका गया, क्योंकि इनकी लड़की मीरापुर से सपा से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रही थी, उनके खिलाफ बसपा भी यह उपचुनाव लड़ रही थी।

    मायावती ने पेश की सफाई

    ऐसे में, शादी में दोनों पार्टियों के लोगों के आपस में टकराने की आम चर्चा थी, उससे बचाने के लिए पार्टी को फिर मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा, लेकिन इसे दूसरे तरीके से जो प्रचारित किया जा रहा है, यह ठीक नहीं।

    एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रामपुर जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुरेंद्र सागर व इसके बाद पार्टी अध्यक्ष प्रमोद कुमार का आपसी झगड़ा चरम पर था, जिससे पार्टी के कार्य प्रभावित हो रहे थे, ऐसे में दोनों को एक साथ निकाला गया, जिसका शादी-विवाह से कोई संबंध नहीं है।

    उन्होंने लिखा कि कौन किस पार्टी के लोगों के साथ अपना रिश्ता बना रहा है उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। लोग स्वतंत्र हैं जहां चाहें वहां रिश्ता करें। यह सब उनकी सोच पर निर्भर करता है, लेकिन ऐसे लोगों से जरूर सर्तक रहें जो इसका गलत प्रचार कर रहे हैं।

    भाजपा पर हमलावर हुईं मायावती

    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि सत्ता के असली हकदार देश के बहुजन समाज को पूरी जिद के साथ सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करनी होगी, तभी सही संवैधानिक कल्याण का रास्ता खुलेगा।

    बसपा प्रमुख ने कहा कि देश के लोगों ने कांग्रेस और भाजपा के 75 वर्षों का लंबा राज-काज देख लिया है, किंतु आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने के लिए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उन्नति का संवैधानिक अधिकार पाने का उनका सपना अधूरा है। इन विरोधी पार्टियों की सरकारों के दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और है, इसी कारण देश का हाल बेहाल बना हुआ है।

    इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी विभागों-निगमों में हड़ताल पर लगाई रोक; आखिर क्या है कारण?