Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बसपा की नौ को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 05:22 PM (IST)

    माना जा रहा है पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि पर बसपा इस बार लखनऊ में बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर प्रतिद्वंदी दलों को करारा जवाब देगी।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में लगी बहुजन समाज पार्टी नौ अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। माना जा रहा है पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि पर बसपा इस बार लखनऊ में बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर प्रतिद्वंदी दलों को करारा जवाब देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने इसकी जोर-शोर से तैयारी भी शुरू कर दी है। पार्टी की मुखिया मायावती लगातार तैयारी की समीक्षा भी कर रही हैं। प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों से पार्टी कार्यकर्ता इस दिन लखनऊ आकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे।

    उत्तर प्रदेश में सुरक्षित सीटों पर ब्राह्मणों के सहारे बसपा

    नौ अक्तूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि है। बसपा की ओर से अभी तक इस मौके पर रैली आदि करने की कोई आधारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन पार्टी मुखिया मायावती ने बीते दिनों पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं से लखनऊ में कांशीराम स्मारक में पार्टी संस्थापक को श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की थी।

    मोदी की बयानबाजी दूसरों को नसीहत और खुद की फजीहतः मायावती

    पार्टी में इस दिन को लेकर जिस तरह की तैयारी चल रही है उससे साफ है कि नौ अक्तूबर को लाखों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एकत्र होंगे। बसपा नेताओं का मानना है कि पार्टी संस्थापक को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जुटने वाली भीड़ अन्य दलों की रैलियों से कहीं अधिक होगी।

    मायावती की मुलायम को बिन मांगी सलाह-अब राजनीति से लें संन्यास

    पार्टी मुखिया इससे पहले प्रदेश में चार मण्डलीय रैलियां कर चुकी हैं। इनमें दो पूर्वांचल और दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई थी। भीड़ की दृष्टि से बसपा की ये रैलियां भी सफल थी। अब पार्टी का इरादा लखनऊ में इन मण्डलीय रैलियों से कई गुना अधिक भीड़ जुटा कर विरोधी दलों का मुंह बंद करने का है। इससे पहले मायावती ने आगरा, आजमगढ़, सहारनपुर तथा इलाहाबाद में जनसभा को संबोधित किया था।