Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा ने तीसरे चरण के लिए जारी कर दी स्टार प्रचारकों की सूची, यह चेहरे बनाएंगे पार्टी के पक्ष में माहौल

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 07:02 PM (IST)

    UP News बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ ही मुनकाद अली समसुद्दीन राईन राजकुमार गौतम सूरज सिंह जाटव रणविजय सिंह जाफर मलिक और विजय सिंह शामिल हैं। इन्हें पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया गया था।

    Hero Image
    बसपा ने तीसरे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बसपा ने तीसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। तीसरे चरण में भी बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद दूसरे और सतीश चंद्र मिश्र पार्टी के तीसरा बड़ा चेहरा होंगे। स्टार प्रचारकों में तीन मुस्लिम चेहरे मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन और जाफर मलिक को भी शामिल किया गया है। 10 नाम ऐसे हैं जिन्हें पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ ही मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, रणविजय सिंह, जाफर मलिक और विजय सिंह शामिल हैं।

    इन्हें पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया गया था। इसके अलावा गोरे लाल यादव, हेमंत प्रताप सिंह, संतोश आनंद, प्रताप सिंह बघेल, डा. ज्ञान सिंह, हरपाल सिंह, संसार सिंह, ओमकार कातिब, बह्मस्वरूप सागर, रवि मौर्य, लक्ष्मी नारायण सागर, अशोक सिंह, विजेंद्र सिंह विक्रम, दिनेश बघेल, रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी, कुलदीप नारायण, मनीष सागर, बबलू सिंह गोल्डी राठौर, राजीव कुमार सिंह, आरपी त्यागी, बलवीर सिंह भाष्कार, प्रेमचंद्र शाक्य, बृजेश वरुण, विमल वर्मा, बनी सिंह और जितेंद्र सिंह को स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है।

    -- --

    हरपाल सिंह, धनीराम, जयपाल सिंह व नरेश गौतम ऐसे नाम हैं जिन्हें पहले और दूसरे दोनों चरणों के प्रचार की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा