Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: सीतापुर में भाजपा नेता अम्मार रिजवी के बेटे को बसपा ने दिया टिकट, महमूदाबाद से बनाया प्रत्याशी

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 01:51 PM (IST)

    UP Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों की तुलना में उम्मीदवारों की लिस्ट तेजी से जारी कर रही है। इस क्रम में सीतापुर में बड़ा उलटफेर करते हुए बसपा ने बीजेपी नेता अम्मार रिजवी के बेटे मीसम रिजवी को टिकट दिया है।

    Hero Image
    बसपा के जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी ने बताया कि उन्हें अभी पार्टी नेतृत्व से कोई सूचना नहीं मिली है।

    जासं, सीतापुर: भाजपा, सपा और कांग्रेस के बाद अब बसपा ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बसपा की सूची में जिले के सात विस क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। अभी सेवता और सिधौली के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। शुक्रवार को जारी सूची में महोली से डा. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सीतापुर से खुर्शीद अंसारी, हरगांव से रानू चौधरी, लहरपुर से माे. जुनैद अंसारी, बिसवां से हाशिम अली और महमूदाबाद से मीसम अम्मार रिजवी और मिश्रिख से श्याम किशोर को प्रत्याशी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम्मार रिजवी के बेटे हैं मीसमः भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डा. अम्मार रिजवी के बेटे मीसम अम्मार रिजवी महमूदाबाद से बसपा के प्रत्याशी बने हैं। वह वर्ष 2007 में भी बसपा के टिकट पर महमूदाबाद से चुनाव लड़े थे और उपविजेता रहे थे।

    बसपा जिलाध्यक्ष बोले, मुझे अभी कोई सूचना नहींः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी ने बताया कि उन्हें अभी पार्टी नेतृत्व से कोई सूचना नहीं मिली है। ऐसे में अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। जैसे ही सूचना मिलेगी, आपको बताऊंगा।

    comedy show banner
    comedy show banner