यूपी में पहली बार बीएससी नर्सिंग में नीट काउंसिलिंग से दाखिले, इन 3 मेडिकल कालेजों में 7 अप्रैल को प्रवेश
बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बेहतर मौका है। यूपी में पहली बार बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले नीट की काउंसिलिंग से भ ...और पढ़ें

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश नहीं पाने वाल अभ्यर्थियों के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन का अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश में पहली बार बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की काउंसिलिंग से भरे जाएंगे।
गोरखपुर, कन्नौज और प्रयागराज के मेडिकल कालेजों में बीएससी नर्सिंग की कुल 120 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग गुरुवार, सात अप्रैल को होगी। इन मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिला न पाने वाले अभ्यर्थियों को नीट की मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा डा. एनसी प्रजापति के मुताबिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बेहतर मौका है। डाक्टरों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी तैयार किया जाना बहुत जरूरी है। मेडिकल कालेज व अस्पतालों को चलाने के लिए डाक्टरों के साथ-साथ दक्ष पैरामेडिकल स्टाफ होना जरूरी है। अब आगे सभी नर्सिंग कालेजों में दाखिले नीट काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी।
यूपी में अभी सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 7978 सीटें हैं। वहीं डेंटल कालेजों में बीडीएस कोर्स की 2251 सीटें हैं। नीट में हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होते हैं। ऐसे में तमाम छात्र जो एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश नहीं पाते अब उनके सामने बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेने का विकल्प रखा गया है।
बता दें कि कि उत्तर प्रदेश में अभी नर्सिंग कोर्स में दाखिले की प्रवेश परीक्षा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा पूरी की जाती है। बीएससी नर्सिंग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चार साल का स्नातक पाठ्यक्रम है। नर्सिंग लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ काम करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने और उनकी सेवा करने का अवसर प्रदान करती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।