Sunny Murder Case: ...तो इसलिए पांच लोगों ने मिलकर की थी सनी की हत्या, पुलिस ने खोल दीं सारी परतें
लखनऊ के मोहनलालगंज में सनी रावत की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया। सनी के दो सालों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया क्योंकि वे सनी के प्रेम विवाह से नाराज थे। सनी द्वारा मामा बनने की बात बार-बार कहने से भी वे क्रोधित थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

जागरण टीम, लखनऊ। मोहनलालगंज निवासी सनी रावत की हत्या उसके दो सालों ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस बात का राजफाश दो नामजद आरोपितोें को हिरासत में लेने के बाद किया है। अन्य तीन आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। साथ ही बाइक और मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि तीन टीमें लगाई गई हैं।
मोहनलालगंज के शंकर बक्शखेड़ा गांव निवासी सनी सोमवार रात से लापता था और मंगलवार सुबह उसका शव बांक नाले में मिला था। पिता राम स्वरूप ने बहू के भाई जीतू यादव, देवेश यादव उर्फ बुग्गा और जीतू के साले संतोष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि सनी ने करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, जिसका बहू के घरवाले विरोध कर रहे थे और शनि को लगातार धमकियां मिल रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर बांके से हमला कर हत्या की बात सामने आई।
पुलिस ने बुधवार को संतोष और उसके एक भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सनी के हाल ही में बेटा हुआ था और वह बार-बार फोन कर मामा बनने की बात कहता था, जिससे वे नाराज हो गए थे।
इसी नाराजगी में उन्होंने अपने भाइयों और तीन साथियों के साथ मिलकर सनी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों ने प्रेम विवाह के विरोध में हत्या की बात कबूल की है। पुलिस अब उनकी निशानदेही पर मोबाइल और बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है और तीन साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।