सांस रोगियों को मिला लाइव परामर्श, KGMU में दो घंटे चली ई-संजीवनी सेवा Lucknow News
मेरठ व लखनऊ की 10 PHC रही कनेक्ट सौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जल्द होंगे कनेक्ट।
लखनऊ, जेएनएन। केजीएमयू में ई-संजीवनी सेवा सोमवार को शुरू हो गई। पहले दिन पल्मोनरी के डॉक्टर ने पीएचसी के मरीजों को लाइव सलाह दी। वहां तैनात डॉक्टर ने मरीजों को दवाएं लिखीं। ऐसे में मेरठ व लखनऊ के मरीज स्वास्थ्य केंद्र से केजीएमयू के डॉक्टर से इलाज करा सके।
केजीएमयू के टेलीमेडिसिन सेंटर से सुबह नौ बजे मेरठ व लखनऊ की 10 पीएचसी को कनेक्ट किया गया। इस दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी में थोड़ी परेशानी हुई, मगर जल्द ही समस्या का निस्तारण हो गया। एक-एक कर हेल्थ राडार सिस्टम से जोड़कर मरीजों से डॉक्टर ने बीमारी के बारे में बात की। नोडल ऑफिसर डॉ. शीतल वर्मा के मुताबिक, केजीएमयू के रेस्परेटरी विभाग के डॉ. दर्शन बजाज ने मरीजों के लक्षण व पीएचसी के डॉक्टर की डायग्नोस के आधार पर इलाज के सुझाव दिए। सोमवार को अवकाश के चलते हॉफ डे रहा। ऐसे में नौ से 11 बजे तक मरीजों को सेवा प्रदान की गई। अन्य दिनों में चार बजे तक मरीज परामर्श ले सकेंगे।
इन पीएचसी पर मिला लाभ
नोडल ऑफिसर डॉ. शीतल वर्मा के मुताबिक, लखनऊ की छितवापुर, बरावन कला, त्रिवेणीनगर, आइआइएम रोड व सेवासदन को टेलीमेडिसिन सेंटर से जोड़ा गया। इसके बाद मेरठ की राजपुरा, फफूंदा, कलीना, अगुवन पुर, डोडली यूपीएचसी के मरीज को भी लाइव परामर्श दिया गया। उन्होंने दो माह में सौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जोडऩे का दावा किया। इस पर तैनात डॉक्टरों को जल्द प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।