Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर की मौत मामले में परिवार ने दी कोई तहरीर? पोस्टरमार्टम रिपोर्ट भी आई सामने

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 09:05 PM (IST)

    लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आकाशदीप डीआरडीओ दिल्ली में कार्यरत थे और छुट्टी पर घर आए थे जब उनकी तबीयत बिगड़ी। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है, हालांकि परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दिल्ली स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में कार्यरत ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की मौत के मामले में 24 घंटे बाद भी परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। अतिरिक्त निरीक्षक आलमबाग कोतवाली फूलचंद ने बताया कि पोस्टरमार्टम रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ था। ऐसे में विसरा रिपोर्ट के आधार पर कुछ कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, परिवार अगर जांच की मांग करता है, तो कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आकाशदीप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन दिल्ली में इंजीनियर थे। भाई अनुराग ने बताया कि आकाशदीप ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर भी थे। आकाशदीप बीते कई वर्षों से ब्रह्मोस मिसाइल के मिशन से जुड़े थे। कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आए थे।

    मंगलवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने सूचना पुलिस को दी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक, घटना की जानकारी दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर भी दी गई है। परिवार ने तो आरोप लगाए नहीं है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर जांच करेगी।

    परिवार बसने पहले उजड़ गया

    परिवारीजन के मुताबिक छह महीने पहले ही आकाशदीप की शादी हुई थी। पत्नी भी दिल्ली में एक बैंक में कार्यरत हैं। परिवार बसने से पहले ही आकाश दीप सबको छोड़कर चला गया। आकाश की मौत से हर कोई स्तब्ध है। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार को हिम्मत देने के लिए रिश्तेदार व अन्य लोग उनके घर पहुंचे थे।