अयोध्या में प्रेमिका को खेत में दफनाकर प्रेमी ने जोत दी जमीन, 10 माह बाद निकला कंकाल
अयोध्या में दस माह पूर्व लापता हुई युवती के मामले में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। युवती के विवाहित प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था। बाद में सबूत मिटाने के लिए खेत को जोतकर समतल कर दिया।

अयोध्या, संवाद सूत्र। दस माह पूर्व लापता हुई युवती के मामले में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। शादी का दबाव बनाने पर युवती के विवाहित प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था। साक्ष्य मिटाने के लिए खेत को जोतकर समतल कर दिया ताकि किसी को शव दफन होने का पता न चल सके। शुरुआत में पटरंगा पुलिस इसे युवती की गुमशुदगी मान रही थी, लेकिन नवागत थाना प्रभारी विवेक सिंह की छानबीन में सच्चाई सामने आई।
यह था मामला: एसएसपी शैलेश पांडेय ने सोमवार को वारदात के रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पटरंगा के बकौली गांव निवासी युवती नजमा नौ माह पहले 15 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसका पता न चलने पर दूसरे दिन 16 अक्टूबर को स्वजनों ने युवती के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई। गुमशुदगी मान पुलिस इस मामले में छानबीन करती रही, लेकिन युवती का पता नहीं चला। समय बीतने के साथ ही पीड़ित पक्ष में अनहोनी की संभावना बढ़ने लगी। बेटी के न मिलने पर पीड़ित स्वजन नवागत थाना विवेक सिंह से मिले और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। छानबीन में संदेह के आधार पर गांव के ही वेदप्रकाश वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दोस्तों संग मिलकर की हत्या: एसएसपी ने बताया कि वेदप्रकाश का युवती के साथ प्रेम संबंध था। युवती लगातार वेदप्रकाश पर शादी का दबाव बना रही थी। वेदप्रकाश पहले से ही शादीशुदा था। ऐसे में उसने युवती को रास्ते हटाने की साजिश रची। उसे बहाने से ट्यूबवेल पर बुलाया। रास्ते में ही वेदप्रकाश ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा अपने साथी सीताराम के सहयोग से उसे खेत में दफन कर भूमि की जोताई कर दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर सीताराम के खेत में खोदाई कर शव बाहर निकाला गया। शव कंकाल में बदल चुका था। कंकल पर मिले कपड़ों से युवती के स्वजनों ने शिनाख्त की। वेदप्रकाश और सीताराम दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात का राजफाश करने के लिए पटरंगा पुलिस को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।