आगरा में व्हाट्स एप पर कॉल गर्ल की बुकिंग, छह महिला व सात पुरुष गिरफ्तार
अब कॉल गर्ल बुकिंग में भी सोशल मीडिया का उपयोग हो रहा है। ताज नगरी में कल दिन में एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया। सेक्स रैकेट व्हाट्स एप पर दिल्ली व कोलकाता की कॉल गल्र्स की बुकिंग करता था। ग्राहकों को व्हाट्स एप पर कॉल गल्र्स का फोटो दिखाया जाता

लखनऊ। अब कॉल गर्ल बुकिंग में भी सोशल मीडिया का उपयोग हो रहा है। ताज नगरी में कल दिन में एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया। सेक्स रैकेट व्हाट्स एप पर दिल्ली व कोलकाता की कॉल गल्र्स की बुकिंग करता था।
ग्राहकों को व्हाट्स एप पर कॉल गल्र्स का फोटो दिखाया जाता था। ग्राहक को पसंद आने पर होटलों में बुलाया जाता था। आगरा की सिकंदरा थाना की पुलिस ने शहर के दो होटलों और एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया। इस दौरान पांच युवतियों, एक महिला और सात युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी दिन में ही होटल तथा गेस्ट हाउस के कमरों में आपत्तिजनक हालत में कमरों में मिले।
सिकंदरा के बाईं का बाजार में होटल जागृति, सिकंदरा तिराहा पर एक गेस्ट हाउस व हाईवे पर नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने दोपहर करीब डेढ़ बजे एक साथ कार्रवाई की। जागृति होटल से दिल्ली की दो कॉल गल्र्स समेत तीन युवतियां, नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने कमरों से कोलकाता की दो कॉल गल्र्स और एक महिला को गिरफ्तार किया। दोनों जगह से पुलिस ने सात ग्राहक भी पकड़े। गेस्ट हाउस में उसे कुछ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार होटल जागृति का मालिक गुड्डू यादव के साथ ही नेमिनाथ कॉम्प्लेक्स का मालिक कानपुर का कोई बड़ा कारोबारी है।
दो कॉल गल्र्स दिल्ली के सरिता विहार, जबकि दो पश्चिम बंगाल के मालदा तथा 24 परगना की रहने वाली हैं। उन्होंने पुलिस बताया वह करीब एक साल पहले इस सेक्स रैकेट के संपर्क में आई थीं। आगरा में इस रैकेट से जुड़े लोग होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों आदि को उनके फोटो व्हाट्स एप पर दिखा पसंद कराते थे। इसमें होटल और गेस्ट हाउस वालों का 30 से 40 प्रतिशत तक कमीशन होता है, जबकि 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा रैकेट के सदस्य को देना होता है। कोलकाता की कॉल गल्र्स सिकंदरा क्षेत्र में कुछ माह से किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं, जबकि दिल्ली की कॉल गल्र्स ने बताया कि उनको ऑन डिमांड बुलाया जाता था।
एएसपी अनुराग वत्स ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों और युवकों के खिलाफ कल अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बना रखा है व्हाट्स एप ग्रुप
पकड़ी गई एक महिला सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी और दूसरी होटल मे काम करने वाले कर्मचारी की पत्नी है। कॉल गल्र्स ने पुलिस को बताया कि सेक्स रैकेट से जुड़े लोगों ने व्हाट्स एप ग्रुप बना रखा है। इसमें विभिन्न शहरों की दर्जनों युवतियां हैं, जो हर हफ्ते प्रोफाइल और फोटो बदल देती हैं। कॉल गल्र्स की जानकारी की पुलिस तस्दीक कर रही है।
सहेली ने शामिल कराया रैकेट में
दिल्ली की कॉल गर्ल ने बताया कि पति से अलग होने और पिता की मौत के बाद उसे नौकरी की तलाश थी। एक ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली सहेली ने उसकी मुलाकात सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला से कराई। उसने मोटी कमाई का लालच दिया, तो वह राजी हो गई। उसके ऐशो आराम देख कभी उसकी सहपाठी रही युवती भी रैकेट से जुड़ गई। दोनों तीन दिन के लिए यहां आई थीं।
एक नौकरी तो दूसरी शादी के बहाने फंसी जाल में
कोलकाता के 24 परगना की रहने वाली युवती का कहना था कि पिता रिक्शा चालक हैं। गांव का युवक उसे नौकरी दिलाने के बहाने यहां लाया था, सेक्स रैकेट में फंसा दिया। मालदा की रहने वाली युवती को प्रेमी शादी के बहाने आगरा लेकर आया था, उसे धोखा देकर जिस्मफरोशों को सौंप गया।
कॉलगर्ल से मिले आगरा के वोटर कार्ड
दिल्ली की दोनों कॉल गल्र्स के पास पुलिस ने आगरा के वोटर कार्ड बरामद किए हैं। इसमें उनका पता शास्त्रीपुरम लिखा है। बरामद आइडी फर्जी हैं या कॉल गल्र्स अपना दिल्ली का पता गलत बता रही हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।