Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाक जिंदाबाद... ऑफिस में चार RDX फटेंगे', लखनऊ महिला निदेशालय को उड़ाने की धमकी, दफ्तर से भागे कर्मचारी

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Mon, 26 May 2025 09:15 PM (IST)

    Lucknow News | लखनऊ के परिवार कल्याण महानिदेशालय को एक धमकी भरा मेल मिला जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ परिसर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला। मेल में तमिलनाडु के नेताओं और कुछ स्थानों पर खतरे की बात भी कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पाक जिन्दाबाद: चार बम आपके ऑफिस में लगे हैं, दोपहर 1:13 बजे होंगे धमाके।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पाक जिंदाबाद, कलेक्टर साब आरडीएक्स के चार बम आपके ऑफिस में लगे हैं, 1:13 बजे धमाके होंगे। इसके पहले खुद को, अपने स्टाफ को और जनता को बचा लो। यह मेल सोमवार की सुबह चार बजे जगत नारायण रोड स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय की आधिकारिक मेल आइडी पर भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर में मेल जब कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर ने देखा तो सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से पूरे परिसर में गहन छानबीन की और गाड़ियों से लेकर आए हुए पार्सल भी चेक किए। हालांकि, पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

    परिवार कल्याण महानिदेशालय में सोमवार की सुबह विभाग की आधिकारिक मेल आइडी updgfw@gmail.com पर अचीमुथु सवुक्कु शंकर यूजर ने savukku_shankar@hotmail.com से बम होने की सूचना का धमकी भरा मेल भेजा।

    कंप्यूटर आपरेटर को मेल की सूचना मिली तो उसने तत्काल अन्य अधिकारियों को बताया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा, एसीपी चौक राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी पहुंचे और बम निरोधक दस्ते की मदद से पूरे बिल्डिंग की छानबीन की गई। हालांकि, मौके से किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

    इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में अभी तक को तहरीर नहीं दी गई है। मेल में यह लिखा: मेल में तमिलनाडु के नेता मुरासोली से लेकर आइएसआइ, चाइनीज खुफिया एजेंसी एमएसएस का जिक्र किया गया। कुछ नेताओं पर इन एजेंसियों से मिलीभगत की बात लिखी गई। साथ ही तमिलनाडु एयरपोर्ट, कुडनकुलम परमाणु प्लांट, समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी खतरनाक उपकरण लगाने की बात कही गई।

    इसके अलावा तमिलनाडु के कुछ इलाकों में नर्व गैस रिसाव की बात भी लिखी है। मेल भेजने वाले में जिश्मोल मुश्ताक और सवुक्कू शंकर का नाम और मद्रास टाइगर्स लिखा गया है। फिलहाल मेल में लिखी किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इंटरनेट प्रोटोकाल (आईपी) के आधार पर जांच में जुटी है।