Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने लखनऊ में ब‍िखेरा जलवा, देखें द‍िलकश अदाएं

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:05 AM (IST)

    Ananya Pandey बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ लखनऊ पहुंचींं। इस दौरान न केवल उन्‍होंने फ‍िल्‍म का प्रमोशन क‍िया बल्‍की लखनऊ स्थित रूमी दरवाज़ा का भी दीदार किया।

    Hero Image
    Ananya Pandey: फ‍िल्‍म अभ‍िनेत्री अनन्‍या पांडे फ‍िल्‍म प्रमोशन के ल‍िए लखनऊ पहुंचीं।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। स्टूडेंट ऑफ द ईयर, पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय मंगलवार को लखनऊ आईं। पिंक ड्रेस में नजर आ रहीं, अनन्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

    इस दौरान एक्ट्रेस ने पुराना लखनऊ स्थित रूमी दरवाज़ा का भी दीदार किया। रूमी गेट पर उन्‍हें देखने के लिए फैंस भी जमा हो गए। इस दौरान हर कोई मोबाइल फोन से अनन्या और विजय की तस्वीर लेने और वीडियो बनाने में बिजी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी फिल्म 'लाइगर' लम्बे समय से चर्चा में है, जो महज दो दिनों में रिलीज़ होने को है। इस तरह फैंस का लम्बे समय से चल रहा यह इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है।

    अपने ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

    फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और पूरी कनेक्ट्स के बैनर तले निर्मित किया गया है।