हरदोई में शादी से इन्कार पर दृष्टिहीन युवती ने मिट्टी तेल डालकर लगाई आग; युवक मौके से फरार
हरदोई में मल्लावां क्षेत्र में एक युवती ने शादी से इन्कार करने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हरदोई, जागरण संवाददाता। मल्लावां क्षेत्र में एक युवती ने शादी से इन्कार होने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवती को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। खास बात यह है कि युवती दृष्टिहीन थी।
यह है घटना: हरदोई के मल्लावां के मुहल्ला नसरत नगर निवासी उजमा की शादी संडीला के मुहल्ला इलाहीनगर निवासी सलमान के साथ तय हुई थी। स्वजन ने बताया कि सलमान व्यापारी है और नसरत नगर में युवती के साथ ही रहता था। तीन जुलाई को उजमा और सलमान के बीच विवाद हो गया और सलमान ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद उजमा ने घर में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। घटना के बाद सलमान मौके से फरार हो गया। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर मंगलवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उजमा के दो भाई बाहर काम करते हैं और एक भाई कबाड़ खरीदने का काम करता है। पिता का निधन हो चुका है और नजमा दृष्टिहीन थी।
नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर दी जान: शहर कोतवाली क्षेत्र मेढ़ूं स्थित मायके में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ग्राम मेढू निवासी अवधेश कुमार की पुत्री अरुणा देवी की 18 जून को सांडी के सेमरा निवासी सचिन के साथ शादी हुई थी। अवधेश कुमार ने बताया कि 21 जून को वह लोग अरुणा काे विदा कराकर घर लाए थे, तभी से अरुणा घर पर थी। पुत्री ने बताया था कि दहेज में बाइक और भैंस न लाने पर ससुरालीजनों ने प्रताड़ित किया था, तभी से वह सदमे में रहती थी। फोन पर भी दामाद सचिन पुत्री को प्रताड़ित किया करता था। मंगलवार की रात घर के सभी लोग सो रहे थे, उसी दौरान अरुणा ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर ससुराली जनों के एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।