लखनऊ में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की मौत और पांच घायल
लखनऊ के कुर्सी रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हुआ है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की सूचना है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। यह घटना लखनऊ समाचार में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गुडंबा के बेहटा इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की सुबह विस्फोट हो गया। घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। पुलिस की कई टीम मौके पर हैं। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर आलम, आलम की पत्नी और उनके दो बेटे काम कर रहे थे। अन्य के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट। जागरण
यह भी पढ़ें- यूपी के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में NEET-2025 के दाखिले रद, हाई कोर्ट ने फिर से सीटें भरने का दिया आदेश
फैक्ट्री में विस्फोट होने से छत भी ढह गई है। अंदर मलबे में कई लोग फंसे हैं। उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। राज्य आपदा मोचन बल को भी सूचना दी गई है। राहत और बचाव कार्य में टीम लगी हैं। जिलाधिकारी ने दो के मरने और पांच के घायल होने की पुष्टि की है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।