Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में प्रदेश अध्यक्ष के चयन के बाद BJP की अगली कवायद, प्रदेश कार्यकारिणी से साधा जाएगा सामाजिक-क्षेत्रीय संतुलन

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 03:35 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चयन के बाद, बीजेपी की अगली कवायद प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर है। पार्टी सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश क ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब भाजपा की अगली बड़ी कवायद प्रदेश संगठन की टीम के गठन को लेकर है। वर्ष 2027 के विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यकारिणी गठन के माध्यम से सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का स्पष्ट राजनीतिक संदेश देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री और मोर्चा प्रभारियों के चयन में खास ख्याल रखा जाएगा। इनमें ओबीसी, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग को संगठन में मजबूत प्रतिनिधित्व देने की तैयारी है।

    सरकार व संगठन दोनों का केंद्र बिंदु पूर्वांचल होने के बाद अब प्रदेश टीम में पश्चिम यूपी, बुंदेलखंड, अवध और ब्रज क्षेत्र से अधिक प्रतिनिधित्व देने की संभावना है।

    नए प्रदेश पदाधिकारियों की सूची केवल संगठनात्मक नहीं, बल्कि उसमें सभी वर्गों व क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व देने वाली होगी। खासकर गैर-यादव ओबीसी वर्ग जैसे कुर्मी, लोध, मौर्य, सैनी, निषाद और राजभर समाज से जुड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

    भाजपा अपने कोर मतदाताओं ठाकुर, ब्राह्मण, वैश्य सहित अन्य सवर्ण जातियों के प्रभावशाली नेताओं को भी टीम में शामिल करेगी। क्षेत्रीय संतुलन को लेकर भी पार्टी स्पष्ट रणनीति पर काम कर रही है।

    2024 के लोक सभा चुनाव में पार्टी जिन-जिन क्षेत्रों में हारी थी उन्हें संगठनात्मक रूप से मजबूत किया जाएगा। पार्टी की कोशिश है कि प्रदेश की टीम में प्रत्येक क्षेत्र के कम से कम एक-एक प्रभावशाली चेहरे को शामिल किया जाए।

    पश्चिम यूपी में जाट और ओबीसी समीकरण, पूर्वांचल में अति पिछड़ा और दलित वर्ग के साथ ही बुंदेलखंड की प्रभावशाली जातियों खासकर लोधी व कुर्मियों के प्रमुख नेताओं को शामिल किया जा सकता है।

    भाजपा की यह भी कोशिश है कि प्रदेश संगठन में युवाओं और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाया जाए। लंबे समय से संगठन में काम कर रहे अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाने की योजना है।

    ऐसे नेताओं को तरजीह मिलेगी, जिनकी पकड़ बूथ और मंडल स्तर तक मजबूत है और जो सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में सक्षम हैं। भाजपा नेतृत्व इस बात पर भी जोर दे रहा है कि संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बना रहे।

    ऐसे नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, जो ‘डबल इंजन सरकार’ के संदेश को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचा सकें। कुल मिलाकर भाजपा यह दिखाने की तैयारी में है कि वह सभी वर्गों और क्षेत्रों को साथ लेकर 2027 की लड़ाई में पूरी मजबूती से उतरने जा रही है।