Narendra Modi Government 11 Years : नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर भाजपा के 21 जून तक कार्यक्रम
Narendra Modi Government 11 Years आयोजन को लेकर प्रदेश जिला और मंडल स्तर पर समितियों के गठन का काम तीन जून तक पूरा किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर कार्यशाला दो जून और जिला स्तर की कार्यशाला पांच जून से पहले की जाएगी। प्रत्येक मंडल पर विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में आयोजन करेगी। प्रदेश में भी इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष व राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी को इस आयोजन के बारे में दिशा-निर्देश दिए। मोदी सरकार के 11 वर्ष संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम 21 जून तक चलेंगे। इस दौरान पार्टी मोदी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस व 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर भी कार्यक्रम होंगे। आपरेशन सिंदूर का भी खासतौर पर जिक्र होगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने इन कार्यक्रमों की तैयारी करने को कहा है।
आयोजन को लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर समितियों के गठन का काम तीन जून तक पूरा किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर कार्यशाला दो जून और जिला स्तर की कार्यशाला पांच जून से पहले की जाएगी। प्रत्येक मंडल पर विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित की जाएगी। इनमें विकसित भारत के लिए संकल्प लिया जाएगा।
शहर में मोहल्ला चौपाल और पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत आयोजित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्रों में लाभार्थी शिविर लगेंगे जिनमें केंद्रीय योजनाओं का पंजीकरण होगा। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।