भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे मालदार हैं नवीन जैन, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक
BJP Rajya sabha election candidate आगरा के पूर्व महापौर रहे स्नातक योग्यताधारी 61 वर्षीय नवीन जैन के पास 1.43 करोड़ रुपये के जेवरात हैं तो उनकी पत्नी के पास आठ किलो से ज्यादा सोना है जिसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपये है। नवीन के पास दिल्ली में एक और आगरा में तीन मकान हैं। उनकी पत्नी के पास ग्रेटर नोएडा में आवास है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन करने वाले भाजपा प्रत्याशी नवीन जैन और उनकी पत्नी रेनू जैन के पास 438.18 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। इसके अलावा, उन्होंने हिंदू अविभक्त कुटुंब के तहत भी 3.75 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति भी नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथपत्र में दर्शायी है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले भाजपा प्रत्याशियों में वह सबसे धनवान हैं। शपथ पत्र के अनुसार, उनके नाम दर्ज चल-अचल संपत्ति ही 406.9 करोड़ रुपए की है।
आगरा के पूर्व महापौर रहे स्नातक योग्यताधारी 61 वर्षीय नवीन जैन के पास 1.43 करोड़ रुपये के जेवरात हैं तो उनकी पत्नी के पास आठ किलो से ज्यादा सोना है जिसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपये है। नवीन के पास दिल्ली में एक और आगरा में तीन मकान हैं। उनकी पत्नी के पास ग्रेटर नोएडा में आवास है। नवीन के नाम आगरा के औद्योगिक क्षेत्र में एक भूखंड है तो उनकी पत्नी के नाम ताजनगरी में पांच प्लाट हैं।
आरपीएन सिंह से कहीं ज्यादा धनवान हैं उनकी पत्नी
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह की ओर से दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनकी पत्नी सोनिया सिंह उनसे कहीं ज्यादा धनवान हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएन ऑनर्स की उपाधि प्राप्त आरपीएन सिंह 59 वर्षीय हैं और मूलत: पडरौना (कुशीनगर) के निवासी हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं आरपीएन सिंह
आरपीएन सिंह के पास जहां 28.36 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति हैं, वहीं उनकी पत्नी 46.58 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। आरपीएन सिंह के पास वाहनों में दो ट्रैक्टर और एक इनोवा क्रिस्टा है तो उनकी पत्नी 50.16 लाख की मर्सिडीज बेंज कार और 15.74 लाख रुपए की किया कैरेन्स की स्वामिनी हैं। आरपीएन सिंह के पास कुशीनगर में कृषि भूमि व आवासीय भवन हैं तो उनकी पत्नी के नाम दिल्ली में चार मकान हैं।
सुधांशु त्रिवेदी के पास 15 करोड़ की संपत्ति
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्सभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी मूलत: लखनऊ के निवासी हैं। 53 वर्षीय सुधांशु डा.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी उपाधिधारक हैं। दोबारा राज्यसभा जाने के लिए नामांकन करने वाले सुधांशु के शपथपत्र के अनुसार उनके पास कुल 15.62 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। सुधांशु के पास सीतापुर के ग्राम चंदनपुर में 0.74 एकड़ कृषि भूमि, गुरुग्राम (हरियाणा) में दो वाणिज्यिक संपत्तियां, दिल्ली में एक फ्लैट तथा लखनऊ में विरासत में मिलीं दो आवासीय संपत्तियां हैं जिनमें उनकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है।
तेजवीर लखपति और पत्नी हैं करोड़पति
भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले मथुरा निवासी तेजवीर सिंह लखपति हैं तो उनकी पत्नी ज्ञान कुमारी करोड़पति हैं। तेजवीर के पास 59.50 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 56.49 लाख रुपये की चल संपत्ति है। तेजवीर के पास 1.82 लाख की नकदी व बैंकों में 21.31 लाख रुपये हैं। एक्सयूवी कार व 150 ग्राम सोना तथा रिवाल्वर भी उनके पास है।
पत्नी के पास 88,000 रुपये नकद व बैंकों में 29.30 लाख व 500 ग्राम सोना तथा ढाई किलो चांदी है। वहीं तेजवीर के पास मथुरा के शाहपुर जाटन में स्थित 12.96 एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिसकी कीमत 25.56 लाख है। उनकी पत्नी के पास कृषि योग्य भूमि के अलावा गैस एजेंसी, गोदाम, दो प्लाट व एक मकान है, जिसकी कीमत 13.61 करोड़ रुपये है।
साधना सिंह के पास पति से ज्यादा चल संपत्ति
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चंदौली निवासी साधना सिंह के पास पति से ज्यादा चल संपत्ति है। 32.23 लाख रुपये की चल संपत्ति की मालकिन साधना के पास कोई भूखंड नहीं है। उनके पति छबिनाथ सिंह के पास 2.58 लाख रुपये की चल संपत्ति है।
साधना के पास स्कार्पियो कार, 320 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी व 80,000 रुपये नकद हैं। वहीं उनके पति के पास 50,000 रुपये नकद, 35 ग्राम सोना व 8250.77 रुपये बैंक में जमा है। साधना के ऊपर 30,090 रुपये का बैंक ऋण है। उनके पति की अचल संपत्तियों में कृषि योग्य चार भूखंड व 5200 तथा 5000 वर्ग फुट के दो आवासीय भूखंड हैं। इनकी कुल कीमत 1.02 करोड़ रुपये है।
संगीता के पास पति से ज्यादा असलहे
भाजपा प्रत्याशी संगीता बलवंत के पास पति से ज्यादा असलहे हैं। उनके पति अवधेश के पास एक राइफल है तो संगीत के पास एक रिवाल्वर व एक गन है। संगीता के पास 1.35 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है। चल संपत्ति के मामले में संगीता अपने पति से ज्यादा अमीर हैं। उनके पास 25.87 लाख रुपये की चल संपत्ति है तो पति के पास 24.58 लाख रुपये की चल संपत्ति है।
अचल संपत्ति के रूप में संगीता के पास मोहनलालगंज में स्थित 12 लाख की कीमत का 1500 वर्ग फीट का आवास है। उनके पति के पास गाजीपुर में कृषि योग्य तीन भूखंड हैं, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है। इसके अलावा पति के नाम पर गाजीपुर मेंं 2658.68 वर्ग फुट की आवासीय संपत्ति है, जिसकी कीमत 48.24 लाख रुपये है।
संगीत के नाम पर एक भी वाहन नहीं है, जबकि उनके पति के नाम पर स्कार्पियो कार व तीन मोटरसाइकिलें हैं। संगीता के पास 60,000 रुपये व उनके पति के पास 80,000 रुपये की नकदी है। इसके अलावा 400 ग्राम सोना व तीन किलो चांदी भी संगीता के पास है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य के पास 15.2 लाख रुपये की चल व उनकी पत्नी रमा कुशवाहा के नाम 40.05 लाख रुपये की चल संपत्ति है। मौर्य और उनकी पत्नी के पास लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में एक-एक आवासीय भवन है जिनका कुल मूल्य 3.65 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।