लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, सीएम योगी समेत केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक राजधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। शुभारंभ मुख्यमंत्री जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह करेंगे। उद्घाटन सत्र के अलावा एक सत्र में अब तक के कार्यक्रमों का ब्योरा रखा जाएगा।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक रविवार को होने जा रही है। इसमें अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक का शुभारंभ सुबह दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक राजधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। शुभारंभ मुख्यमंत्री, जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह करेंगे। उद्घाटन सत्र के अलावा एक सत्र में अब तक के कार्यक्रमों का ब्योरा रखा जाएगा। साथ ही 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए भी कार्यक्रम तय किए जाएंगे। पार्टी उन कार्यक्रमों-योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारकर जनता से जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास करेगी।
बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्रीय मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार शाम को प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ल, अश्वनी त्यागी, अमर पाल मौर्य, सुब्रत पाठक, प्रियंका रावत और अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।