PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन आज, भाजयुमो लगाएगा रक्तदान शिविर
भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। रक्तदान शिविर स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजयुमो रक्तदान शिविर लगाएगा और रक्तदाताओं का डेटाबेस बनाएगा। अन्य मंत्री भी जिला स्तर के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक भाजपा विभिन्न सेवा कार्यों के जरिए सेवा पखवाड़ा मनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के जीपीओ पार्क में बुधवार को प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मुजफ्फरनगर तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह फिरोजाबाद में बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित सांसद, विधायक, सभी जनप्रतिनिधि, आयोग निगम बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा मनाकर भाजपा रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम, निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, नमो मैराथन, वोकल फार लोकल तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं सहित सेवा कार्यों के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम करेगी।
सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही देवरिया, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, नगर विकास मंत्री एके शर्मा जौनपुर, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कानपुर, लक्ष्मी नारायण चौधरी अलीगढ़, असीम अरूण कन्नौज, दयाशंकर सिंह अयोध्या, संदीप सिंह एटा में रहेंगे।
भाजयुमो रक्तदान शिविर करेगा आयोजित
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर लगवाए जाएंगे। साथ ही रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप तथा मोबाइल नंबर के साथ पता भी पंजीकृत करके जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।