Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Caste Census : भाजपा को भरोसा जातीय जनगणना से पिछड़ों व अति पिछड़ों को मिलेगा उनका अधिकार

    Updated: Thu, 08 May 2025 12:30 AM (IST)

    Caste Census ओबीसी समाज के लोगों को शिक्षा अर्थव्यवस्था एवं राजनीति में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस निर्णय का विपक्ष के पास इसका स्वागत व समर्थन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के निर्णय के पक्ष में भाजपा माहाैल बनाएगी। इस दौरान स्वागत समारोह, जनसभा व रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने संगोष्ठी का आयोजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय जनगणना Caste Census कराने का निर्णय लेकर इतिहास लिखने का काम किया है। इससे अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी सही संख्या पता चलेगी और उसी अनुपात में अधिकार पाने का अवसर मिलेगा। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए ओबीसी समाज प्रधानमंत्री का आभार व धन्यवाद देता है।

    सहकारिता भवन में आयोजित संगोष्ठी में के. लक्ष्मण ने कहा कि अंतिम बार जातीय जनगणना आजादी के पूर्व वर्ष 1931 में हुई थी। 94 वर्ष में अधिकांश समय कांग्रेस व दूसरे दलों की सरकारें रहीं लेकिन किसी ने भी जातीय जनगणना कराने का साहस नहीं जुटाया। राहुल गांधी, अखिलेश यादव तथा तेजस्वी यादव जैसे अनेक पिछड़ा वर्ग विरोधी नेता आज जातीय जनगणना कराने के निर्णय का श्रेय लेने की होड़ में खड़े हैं।

    भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस निर्णय से पिछड़े वर्ग के लोगों में जश्न का माहौल है। लोग खुशियां मना रहे हैं और लड्डू बांट रहे हैं। ओबीसी समाज के लोगों को शिक्षा, अर्थव्यवस्था एवं राजनीति में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि वह जो कहते हैं, करके भी दिखाते हैं।

    मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा निर्णय लिया है कि विपक्ष के पास इसका स्वागत व समर्थन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एमएलसी रामचंद्र प्रधान, भाजपा विधायक रामरतन कुशवाहा, लखनऊ भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा संजय भाई पटेल, ऋषि चौरसिया, नीरज गुप्ता, विजय गुप्ता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।