भाजपा के आइटी सेंटर का उद्घाटन, चुनावी तैयारी तेज
पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश आज ही अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आईटी सेंटर का उद्घाटन किया।
लखनऊ (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेहद गंभीर है। कल लखनऊ में परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद आज पार्टी कार्यालय में प्रभारी ओम माथुर ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बीच प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने भाजपा कार्यालय में भाजपा के आइटी सेंटर का उद्घाटन भी किया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के पर्व पर आज भाजपा कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई। प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर इस दौरान चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की 2 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर भी तैयारियों का ब्यौरा लिया है। चुनाव के पहले रणनीति और प्रत्याशियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
अयोध्या में मंदिर का नहीं जमीन के हक का विवाद : उमा भारती
पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश आज ही अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आईटी सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ भाजपा के सभी जिला कार्यालयों को भी जोड़ा गया है। आइटी सेंटर से जिलों को पार्टी की सूचनाओं से संबंधित सभी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी ने सभी जिलों में अपने आईटी सेंटर को शुरू किया सभी जिलों में पार्टी से संबंधित जानकारी अब इस सेंटर के माध्यम से मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।