Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: मिशन-2024 को साधने में जुटी BJP, योगी सरकार के 12 मंत्रियों को सौंपा 48 लोकसभा सीटों का जिम्मा

    By Rajeev Dixit Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:25 AM (IST)

    भाजपा मिशन-2024 को साधने में जुटी और उसने योगी सरकार के 12 मंत्रियों को क्लस्टर प्रभारी के तौर पर प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। तीन मंत्रियों को पांच-पांच सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छह मंत्रियों को चार-चार सीटों और तीन अन्य को तीन-तीन सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है।

    Hero Image
    योगी सरकार के 12 मंत्रियों को मिल 48 लोकसभा सीटों का जिम्मा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिशन-2024 को साधने में जुटी भाजपा ने योगी सरकार के 12 मंत्रियों को क्लस्टर प्रभारी के तौर पर प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। तीन मंत्रियों को पांच-पांच सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छह मंत्रियों को चार-चार सीटों और तीन अन्य को तीन-तीन सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बनाए गए क्लस्टर प्रभारी

    लोकसभा चुनाव की नियोजित तैयारी के लिए भाजपा ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बांटा है। प्रत्येक क्लस्टर का प्रभारी राज्य सरकार के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बनाया गया है। तीन मंत्रियों-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल और सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर को पांच-पांच सीटों के क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है।

    सूर्य प्रताप शाही को आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया व सलेमपुर सीटों का क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जेपीएस राठौर सीतापुर, धौरहरा, लखीमपुर, हरदोई और मिश्रिख सीटों के क्लस्टर प्रभारी बनाये गए हैं।

    पश्चिम यूपी के क्लस्टर प्रभारी ये बने

    कपिल देव अग्रवाल को गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर सीटों के क्लस्टर प्रभारी हैं।वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, श्रम मंत्री अनिल राजभर, समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी चार-चार सीटों के क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किये गए हैं।

    अलीगढ़, हाथरस सहित कई अन्य जिलों के ये नियुक्त किए क्लस्टर प्रभारी

    सुरेश कुमार खन्ना को लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली व उन्नाव सीटों का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है। खन्ना के साथ पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को भी प्रभारी बनाया गया है। धर्मपाल सिंह को गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच व कैसरगंज, नन्दी को जौनपुर, मछलीशहर, सुलतानपुर व अमेठी, अनिल राजभर को प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद व फूलपुर, असीम अरुण को अलीगढ़, हाथरस, कासगंज-एटा व मथुरा, जसवंत सैनी को मुरादाबाद, संभल, अमरोहा व रामपुर सीटों का क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    जिन तीन मंत्रियों को बतौर क्लस्टर प्रभारी तीन-तीन सीटों का जिम्मा सौंपा गया है, उनमें परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह को अयोध्या (फैजाबाद), बाराबंकी व अंबेडकरनगर, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को वाराणसी, चंदौली व गाजीपुर तथा आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु को मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही सीटों का दायित्व दिया गया है।

    आगरा कानपुर सहित इन जिलों के क्लस्टर प्रभारी

    प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व नगीना, मांट (मथुरा) के विधायक राजेश चौधरी को आगरा, फतेहपुर सीकरी, मैनपुरी व फिरोजाबाद, पूर्व मंत्री सुरेश राणा को बरेली, आंवला, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत, क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू को कानपुर, अकबरपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज व इटावा का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।

    क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे को झांसी व जालौन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल यादव को बांदा, हमीरपुर व फतेहपुर, रुद्रपुर (देवरिया) के विधायक जयप्रकाश निषाद को गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव, कुशीनगर और महाराजगंज तथा पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को बस्ती, डुमरियागंज और संत कबीर नगर सीटों का क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner