भाजपा के पांच महापौर प्रत्याशी तय, भासपा से तालमेल गड़बड़ाया
भाजपा ने गोरखपुर से सीताराम जायसवाल, मेरठ से कांता कर्दम, आगरा से नवीन जैन, कानपुर से प्रमिला पांडे और अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है।
लखनऊ (जेएनएन)। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के रवैये से खिन्न सूबाई सत्ता में साझेदार अपना दल (सोनेलाल) ने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। वहीं दूसरे सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए पूर्वांचल के पांच जिलों में नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
निकाय चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर भाजपा की चुप्पी और अनिर्णय की स्थिति से उसके सहयोगी दलों में नाराजगी है। भाजपा द्वारा अपनी मांगें न मानने से क्षुब्ध अपना दल (एस) ने शनिवार को एलान किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेगा। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से भाजपा को नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों की विभिन्न श्रेणियों की कुल 26 सीटों की सूची सौंपते हुए इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की मांग की गई थी।
यह सीटें इलाहाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कानपुर, जालौन व रायबरेली जैसे जिलों के लिए मांगी गई थीं जहां पार्टी का खासा जनाधार है। शुक्रवार रात तक भाजपा इस पर मौन साधे रही। भाजपा ने इन सीटों के लिए न तो प्रत्याशियों की घोषणा की और न ही अपना दल (एस) को इस बाबत कोई संकेत दिया।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन शेष रहने पर हमारे लिए चुनाव से कदम खींचने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा था। यह भी कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन देने या कार्यकर्ताओं को चुनाव लडऩे की छूट दिये जाने के बारे में अपना दल (एस) ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है। सात नवंबर को लखनऊ में अपना दल (एस) की बैठक में इस बारे में फैसला किया जाएगा।
उधर टिकट वितरण को लेकर भाजपा के रुख से असंतुष्ट भासपा ने भी आखिरकार बगावती तेवर दिखा दिए। शनिवार को भासपा ने पूर्वांचल के पांच जिलों में नगर पंचायतों/नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों के लिए सात प्रत्याशी घोषित कर दिये। गौरतलब है कि भासपा के अध्यक्ष व योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर मौजूदा निजाम में अपनी उपेक्षा से क्षुब्ध रहे हैं। इस सिलसिले में वह मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर अपनी पीड़ा बयान कर चुके हैं। संभावना हैै कि भाजपा की सूची आने के बाद भासपा कुछ और जगहों से भी अपने प्रत्याशी खड़े कर सकती है।
भाजपा प्रत्याशियों के नाम
- हंसराज सिंह चौहान-संत रविदास नगर-सुरियांवा।
- रामचंद्र चौहान-देवरिया-लार।
- नीतू सिंह-बलिया-सहतवार।
- धर्मेंद्र मणि-बलिया-मनियर।
- यशवंत वर्मा-गाजीपुर-सादात।
- अब्दुल्ला राइनी-गाजीपुर-बहादुरगंज।
- अन्नपूर्णा गुप्ता-जौनपुर-शाहगंज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।