Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट फैसले : चंद्रशेखर आजाद के नाम पर होगा उन्नाव का नवाबगंज पक्षी विहार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 06:33 PM (IST)

    उन्नाव जिले के नवाबगंज पक्षी विहार को अब शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी दी है। इसके साथ ही सरकार अब प्रदेश में सभी सोलर उपकरणों पर कोई वैट भी नहीं

    Hero Image

    लखनऊ। उन्नाव जिले के नवाबगंज पक्षी विहार को अब शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी दी है। इसके साथ ही सरकार अब प्रदेश में सभी सोलर उपकरणों पर कोई वैट भी नहीं लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में आज करीब एक घंटे तक चली कैबिनेट की मीटिंग में नवाबगंज के पक्षी विहार का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार नवाबगंज तथा लखनऊ के चिडिय़ाघर (प्राणि उद्यान) का नाम बदल कर 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ करने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

    इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेश में सौर ऊर्जा के प्रयोग बढ़ाने के मकसद से सौर ऊर्जा के उपकरणों को पूरी तरह से वैट से मुक्त करने का निर्णय लिया। प्रदेश में अब गरीबों का पंजीकरण किया जाएगा। इनके पंजीकरण के हिसाब से सरकार बजट भी बनाएगी। मीडिया के माध्यम से गरीबों को इस योजना की जानकारी देगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सोलर पंप की योजना सफल रही है। इस वर्ष भी सरकार पांच हजार सोलर पंप देगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेश में हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को लैपटाप वितरण तथा निष्प्रयोज्य जहाज व हेलीकॉप्टर बेचने की मंजूरी दी। कैबिनेट ने आज कानपुर में टोरंट पावर केसाथ करार रद किया है जबकि वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृतविवि जीर्णोंद्धार का काम केंद्रीय संस्था को देने पर मुहर लगी।

    इसके साथ प्रदेश में वित्त और लेखा समूह ख संवर्ग के पुनर्गठन, यूपी पुलिस रेडियो सेवा नियमावली में संशोधन तथा सफाई कर्मचारी नियोजन शुष्क शौचालय अधिनियम निरस्त करने को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने मुरादाबाद में दुग्ध संघ की जमीन एनएचआई को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। अब सूबे में गरीबों को सब्सिडी पर गरीबों को सोलर पावर पैड, इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में फोर लेन रोड तथा पुल के साथ हापुड़ की धौलाना तहसील से नान गांव को हटाने की मंजूरी प्रदान की गई। अब हाइवे पेट्रोल के लिए कार्यान्वयन ईकाई का गठन होने के साथ जिला पंचायत समूह ग के पद विभाग से भरने की मंजूरी दी गई।

    कैबिनेट फैसले

    -65 जिलों में तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषकों को आर्थिक सहायता देने की योजना को मंजूरी

    -लखनऊ प्राणि उद्यान का नाम परिवर्तित कर 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ करने का फैसला

    -नवाबगंज पक्षी विहार का नाम परिवर्तित कर शहीद 'चन्द्रशेखर आजाद पक्षी विहार, नवाबगंज उन्नाव रखने का निर्णय

    -सोलर इनर्जी डिवाइसेस, सोलर इनर्जी इक्विपमेंट्स एवं उनके पाटर्स करमुक्त

    -उत्तर प्रदेश हाईवे पेट्रोल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए यातायात निदेशालय के स्तर पर परियोजना कार्यान्वयन इकाई की स्थापना को मंजूरी

    -इलाहाबाद संगम क्षेत्र में 04 लेन के एलीवेटेड पहुंच मार्ग तथा फ्लाईओवर निर्माण के लिए 87,914.92 लाख रुपए की के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए सी0 एण्ड डी0एस0 को कार्यदायी संस्था नामित करने का निर्णय

    -हापुड़ जिले के ग्राम नान को तहसील धौलाना से निकालकर तहसील हापुड़ में सम्मिलित करने का निर्णय

    -प्रदेश में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजनांतर्गत गरीब परिवारों को सब्सिडाईज्ड सोलर पावर पैक उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश को मंजूरी