Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:31 AM (IST)
लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया है जबकि अन्य को जेल। बख्शी का तालाब पुलिस ने भी दो लोगों को गिरफ्तार कर 11 बाइक बरामद की हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले गिरोह का राजफाश कर सात लोगों को पकड़ा है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल हैं। कब्जे से 20 बाइक और एक स्कूटी मिली है। पुलिस ने बाल अपचारी को सुधार गृह भेजा है जबकि अन्य को जेल भेजा गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बख्शी का तालाब पुलिस ने भी दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 11 बाइक बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ठाकुरगंज निवासी जुनैद, जावेद, अरस, सलमान और सीतापुर निवासी वंश और राहुल गुप्ता हैं।
आरोपित मजदूरी करते हैं और बाइक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट और कुछ अन्य पुर्जे बदलकर आसपास के जिलों में लोगों को बेचते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह लोग अलग-अलग कीमतों पर बाइक बेचते थे।
घटना के पहले रेकी करने के लिए आरोपितों ने गिरोह में एक किशोर को भी शामिल किया था। वह पहले वाहन चिह्नित करता इसके बाद अन्य सदस्य उसे चुराते थे। ठाकुरगंज पुलिस इनके गिरोह के बारे में अन्य जानकारी भी जुटा रही है।
बीकेटी पुलिस ने 11 बाइक की बरामद
बख्शी का तालाब इलाके में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 11 बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सीतापुर के सिधौली निवासी वीरू और महमूदाबाद के जान मोहम्मद के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।