बिहार चुनाव से पहले यूपी से हटेंगे 35 लाख वोटर, जानें किनके नाम कटेंगे मतदाता सूची से?
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में रह रहे बिहार के पंजीकृत मतदाताओं को 25 जुलाई तक ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने का मौका दिया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि बिहार के मतदाता मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से प्रपत्र भर सकते हैं या प्री-फिल्ड फार्म डाउनलोड कर भेज सकते हैं। प्रपत्र के साथ पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में अस्थाई रूप से निवास कर रहे बिहार के पंजीकृत मतदाताओं को 25 जुलाई तक आनलाइन गणना प्रपत्र भरने का मौका दिया है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान कई मतदाता अस्थाई रूप से राज्य से बाहर हैं।
ऐसे में उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे बिहार के मतदाता मोबाइल एप (ECINET) एवं वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) के माध्यम से आनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं।
इसके अलावा प्री फिल्ड फार्म डाउनलोड कर हस्ताक्षर करके उसकी प्रति व्हाट्सअप, ईमेल या परिवार के सदस्यों के माध्यम से 25 जुलाई तक बिहार राज्य में अपने बीएलओ को भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र के साथ पहचान पत्र भी संलग्न करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।