स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन पर बड़ा अपडेट, अप्रैल में लेवल-1 से लेवल-4 तक रिक्त पद भरने की भी तैयारी
अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों की लंबित पदोन्नतियों का निस्तारण होगा। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने डीपीसी प्रक्रिया पूरी कर इसी महीने पदोन्नति आदेश जारी करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न संवर्गों में तय समयसीमा में प्रस्ताव शासन को भेजने और सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इसी अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों तथा अन्य कार्मिकों की पदोन्नति के लंबित मामलों का निस्तारण हो जाएगा। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा विभिन्न संवर्गों में पदोन्नति के लंबित मामलों का निस्तारण तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की कार्यवाही पूरी करने के साथ ही रिक्त पदों पर पदोन्नति का आदेश इसी महीने जारी करने को कहा है।
प्रमुख सचिव शर्मा ने शुक्रवार को एनेक्सी में पदोन्नति के लंबित मामलों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने लेवल तीन से लेवल चार में पदोन्नति के लिए डीपीसी अप्रैल में ही कराने के निर्देश दिए। महानिदेशक को निर्देश दिए कि लेवल दो से लेवल तीन में पदोन्नति का प्रस्ताव 15 अप्रैल तक शासन को भेज दिया जाए।
दंत संवर्ग की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भी 10 अप्रैल तक शासन को भेजने का आदेश दिया है। इसी क्रम में दंत सर्जनों की वरिष्ठता निर्धारण की कार्यवाही 30 अप्रैल तक पूरी करने को कहा है।
22 अप्रैल को डीपीसी
प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से कहा कि लेवल-एक से लेवल दो में पदोन्नति के लिए लोक सेवा आयोग में 22 अप्रैल को डीपीसी होनी है इसकी सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाएं। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि उनके स्तर पर जो भी पदोन्नतियां रिक्त हैं उनकी डीपीसी करते हुए आदेश इसी महीने जारी किया जाए।
अपर शोध अधिकारी के पद की वरिष्ठता सूची महानिदेशक परिवार कल्याण द्वारा 15 अप्रैल तक कर लेने को कहा। डीएचईओ की पदोन्नति के रिक्त पदों को भरने के लिए चयन सूची 15 अप्रैल तक लोक सेवा आयोग को भेजे जाने का आदेश दिया।
प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी तथा बेसिक हेल्थ वर्कर (पुरुष) की सेवा नियमावली की पत्रावली तलब की। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (महिला) के पद पर पदोन्नति प्रशिक्षण के बाद 15 अगस्त तक जारी करने को कहा। इसके साथ ही महानिदेशक परिवार कल्याण को निर्देशित किया कि उनके स्तर पर जो भी पदोन्नतियां रिक्त हैं उनकी डीपीसी कराते हुए आदेश इसी महीने जारी करने के निर्देश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।