Jal Jeevan Mission UP: जल-जीवन मिशन में बड़ी छलांग लगा टाप पर पहुंचा यूपी, देश में शहजहांपुर सबसे आगे
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश के हर घर में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में जल-जीवन ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Jal Jeevan Mission UP जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर देश में टाप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है। वहीं एक महीने में 25 प्रतिशत कनेक्शन देकर कीर्तिमान बनाने में जो चार जिले शामिल हैं उनमें इन तीन के अलावा मीरजापुर भी है।
हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के मिशन में योगी सरकार सबसे आगे
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के मामले में यूपी ने बड़ी छलांग लगाई है। देशभर के जिलों की रैंकिंग में यूपी ने शीर्ष पर रहने का कीर्तिमान बनाया है।
- जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर नल का कनेक्शन देने के मामले में 6,89,990 अंक पाकर देश में सबसे आगे शाहजहांपुर है।
- यहां एक महीने में 28,419 नल के कनेक्शन दिए गए। बुलंदशहर ने 6,57,180 अंक से दूसरा और बरेली ने 6,19,114 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
- बुलंदशहर में 21,260 नल कनेक्शन और बरेली में 22,222 नल कनेक्शन दिए गए। वहीं एक महीने में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले जिलों में शाहजहांपुर पहले, मीरजापुर दूसरे और बुलंदशहर तीसरे स्थान पर है।
- मीरजापुर को 6,00,050 अंक मिले हैं। दिसंबर तक बुंदेलखंड में 90 प्रतिशत से अधिक नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है।
एक माह में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन देने वाले जिले सबसे आगे
जल जीवन सर्वेक्षण की पांच श्रेणियों में एक माह में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन देने वाले जिलों को सबसे आगे, 75 से 100 प्रतिशत तक नल कनेक्शन देने वालों को उच्च उपलब्धि, 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक कनेक्शन देने वालों को अच्छे प्रदर्शन और 25 प्रतिशत तक कनेक्शन देने वाले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में रखा जाता है।
दो श्रेणियों में पहले नंबर पर शाहजहांपुर
अक्टूबर महीने में 28,419 नल कनेक्शन देकर आकांक्षी जिलों की श्रेणी में शाहजहांपुर अव्वल है। दूसरा शाहजहांपुर में अक्टूबर माह में तेजी से काम करते हुए सात प्रतिशत कनेक्शन दिए गए। 10.59 प्रतिशत टैप कनेक्शन से यह आंकड़ा 17.35 प्रतिशत तक पहुंचा। एक अक्टूबर तक 44,557 परिवारों को टैप कनेक्शन दिए थे और 31 अक्टूबर तक यह आंकड़ा 72,976 पहुंच गया। इसे कुल 6,89,990 अंक मिले हैं। शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सबसे अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण (एफटीके) की श्रेणी में शाहजहांपुर अव्वल है। इसने अक्टूबर में 933 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में दूसरे व तेजी से आगे बढ़ने वालों में बुलंदशहर तीसरे नंबर पर
बुलंदशहर ने अक्टूबर माह में 21260 नल कनेक्शन दिए। एक अक्टूबर को नल कनेक्शनों की संख्या 97,129 थी जो 31 अक्टूबर को 1,18,389 पहुंच गई। एक महीने में छह प्रतिशत कनेक्शन देकर दूसरे नंबर पर यह रहा। एक महीने में बुलंदशहर में 119 महिलाओं को पानी की जांच का प्रशिक्षण दिया गया। इसे कुल 6,57,180 अंक मिले हैं।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में बरेली ने ऐसे हासिल किया तीसरा नंबर
बरेली ने अक्टूबर महीने में 22,222 परिवारों को नल का कनेक्शन दिया। यह आकांक्षी जिलों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर है। एक अकटूबर को यहां पर 59,834 कनेक्शन दिए गए थे। 31 अक्टूबर को यह आंकड़ा 82,056 तक पहुंच गया। एक महीने में बरेली में 448 महिलाओं को पानी की जांच का प्रशिक्षण दिया गया। इसने कुल अंक 6,19114 प्राप्त किए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।