Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 2 शहरों में बनने वाले हैं बड़े अस्पताल, 18 महीने में ही हो जाएंगे तैयार; मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और सीतापुर में जल्द ही 200 बेड के नए अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। नियोजन विभाग ने दोनों परियोजनाओं को 18 महीने में पूरा करन ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी के 2 शहरों में बनने वाले हैं बड़े अस्पताल - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गाजियाबाद और सीतापुर में 200 बेड के नये अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। नियोजन विभाग ने इन दोनों परियोजनाओं का काम शुरू करने का खाका खींचा है। जिसके अनुसार दोनों ही परियोजनाओं को 18 महीने में पूरा कर देने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में नए जिला अस्पताल परिसर के निर्माण पर 81 करोड़ रुपये तथा गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल के निर्माण में 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नियोजन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार सीतापुर में जिला अस्पताल परिसर के मुख्य भवन को भूतल समेत चार मंजिला बनाया जाएगा।

    चिकित्सा अधिकारियों के लिए 10-10 आवास के दो ब्लाक, 40 शैया युक्त नर्सेस हास्टल, विभिन्न प्रकार के आवासीय प्रखंड, पीआरएस ब्लाक, सीएमएस आवास, पंप हाउस, सब स्टेशन और एंबुलेंस के लिए गैराज का निर्माण किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम भी लगेगा।

    क्या सुविधाएं मिलेंगी? 

    गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल का नवनिर्माण भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा। यहां विभिन्न प्रकार की आवासीय तथा अनावासीय सुविधाओं का निर्माण होगा। परिसर में आगंतुक कक्ष, कांफ्रेंस रूम, सभागार, सामान्य कक्ष कार्यालय, प्रयोगशाला, टेलीफोन एक्सचेंज, लाइब्रेरी, लेक्चर हाल, रसोईघर, दुकानें सहित कैंटीन जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

    इसके अलावा अधिकारियों के लिए रेस्ट रूम, पार्किंग, प्रशासनिक भवन, क्रीड़ा स्थल, मोर्चरी, पुलिस स्टेशन, एसटीपी, ईटीपी तथा वाच टावर जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना भी की जाएगी।