UP के 50 जिलों में 102 एंबुलेंस सेवा में पकड़ा गया बड़ा फर्जीवाड़ा, सभी सीएमओ से ब्योरा तलब
उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए निश्शुल्क 102 एंबुलेंस सेवा में गड़बड़ी पकड़ी गई है। प्रदेश के 50 जिलों में अप्रैल 2021 के मुकाबले अप्रैल 2022 का जो रिकार्ड मिला है उसमें 50 प्रतिशत फेरे अधिक दिखाए गए हैं।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को घर से अस्पताल लाने व अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए निश्शुल्क 102 एंबुलेंस सेवा में गड़बड़ी पकड़ी गई है। 50 जिलों में बीते वर्ष अप्रैल 2021 के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल 2022 का जो रिकार्ड भेजा गया है उसमें 50 प्रतिशत ट्रिप ( फेरे) अधिक दिखाए गए हैं। जब रिकार्ड जांचा गया तो यह गड़बड़ी सामने आई है। अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उप्र की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सभी 50 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) से रिकार्ड का सत्यपान कर संपूर्ण ब्योरा तलब किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
102 एंबुलेंस सेवा के तहत लगाए गए फेरे और लाभार्थियों का संपूर्ण ब्योरा मांगा गया है। अब एक-एक लाभार्थी का सत्यापन किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा बिल बनाने के लिए कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। फर्जी लाभार्थी दिखाकर ज्यादा से ज्यादा फेरे दिखाए गए। 118 चिकित्सा इकाईयों में अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में सेवा प्रदाता कंपनी मेसर्स मदर-चाइल्ड सर्विसेज, यूपी द्वारा एंबुलेंस के 50 प्रतिशत अधिक फेरे दिखाए गए हैं।
यहां पकड़ी गई है गड़बड़ी : जिन जिलों में गड़बड़ी सामने आई है, उनमें आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बदायूं, चंदौली, अमेठी, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, संभल, भदोही, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, सुलतानपुर, उन्नाव व वाराणसी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।