Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow News: अवैध निर्माण की शिकायतों पर एलडीए का बड़ा एक्शन, बदले छह जोन अधिकारी

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 02:26 PM (IST)

    Lucknow Development Authority लखनऊ में अवैध निर्माण की शिकायतों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने छह जोन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। चार दिन पहले ही मंडलायुक्त ने अवैध निर्माण को लेकर विजिलेंस से जांच कराने की चेतावनी दी थी।

    Hero Image
    एलडीए ने सात में से छह प्रवर्तन जोन के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदल दिए गए।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माण को रोकने में विफल अधिकारियों और इंजीनियराें के खिलाफ विजिलेंस जांच की मंडलायुक्त रंजन कुमार की चेतावनी के बीच गुरुवार को बड़ा फेरबदल हो गया। सात में से छह प्रवर्तन जोन के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदल दिए गए। मंडलायुक्त ने साेमवार को प्राधिकरण भवन में आपात बैठक कर अवैध निर्माण की कुछ शिकायतों को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शिकायत की काल रिकार्डिंग का जिक्र आते ही उस क्षेत्र के दो अधिकारी आपस में भिड़ गए थे। इस पर मंडलायुक्त ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि एक माह के भीतर अवैध निर्माण के मामले सामने आए तो संबंधित अधिकारी और इंजीनियरों के खिलाफ विजिलेंस की खुली जांच की जाएगी। मंडलायुक्त की चेतावनी के बाद लविप्रा में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी अपनी फाइलों को दुरुस्त करने लगे। गुरुवार को दैनिक जागरण ने इस खबर को 'फाइलें दुरुस्त करने में जुटे लविप्रा अफसर ' शीर्षक से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेते हुए लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने प्रवर्तन जोन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया।

    विशेष कार्याधिकारी अरुण कुमार सिंह को जोन चार से हटाकर जोन एक का जिम्मा दिया गया। जबकि विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर को प्रवर्तन जोन एक की जगह जोन दो, धर्मेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी को प्रवर्तन जोन दो से प्रवर्तन जोन चार, प्रवर्तन जोन पांच का काम देख रहे रामशंकर को अब प्रवर्तन जोन पांच व तीन में तैनात किया गया है। नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी को जोन सात का कार्यभार सौंपा गया है। जोन छह में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस जोन का काम पूर्व की तरह विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार देखेंगे।