Move to Jagran APP

यूपी में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 313 करोड़ की शराब व ड्रग्स की गई जब्त

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में तलाशी के दौरान 313.99 करोड़ रुपये की शराब ड्रग्स व अन्य सामग्री जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र निष्पक्ष व प्रलोभनमुक्त मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जांच के दौरान अभी तक 29.51 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Published: Sun, 21 Apr 2024 08:34 AM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 08:34 AM (IST)
313 करोड़ की शराब व ड्रग्स की गई जब्त

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में तलाशी के दौरान 313.99 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग्स व अन्य सामग्री जब्त की गई है।

loksabha election banner

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष व प्रलोभनमुक्त मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जांच के दौरान अभी तक 29.51 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। वहीं 40.6 करोड़ रुपये की शराब, 210.7 करोड़ की ड्रग, 21.5 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं एवं 11.5 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री जब्त की गई है।

उन्होंने बतााया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 19 अप्रैल को कुल 1.47 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग व नगदी जब्त की गई है। इसमें 22.43 लाख रुपये नकद, 46.43 लाख रुपये कीमत की शराब एवं 78.18 लाख रुपये की ड्रग्स शामिल हैं।

अमेठी की तिलोई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 30 लाख रुपये की 150 ग्राम ड्रग तथा बरेली की मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 28 लाख रुपये की 280 ग्राम ड्रग पकड़ी गई है।

जब्त किए गए 4,291 लाइसेंसी शस्त्र

चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मद्देनजर पुलिस ने 4,291 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए हैं। साथ ही सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 19,28,329 लोगों को पाबन्द किया गया है। तलाशी के दौरान मिले 7,168 बिना लाइसेंसी शस्त्र को भी जब्त किया गया है। वहीं 2,856.5 किलोग्राम विस्फोटक, 376 बम तथा अवैध शस्त्र बनाने वाले 138 केंद्रों को सील किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.