Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में युवा रचनाकारों को सम्मानित करेगा भाऊराव देवरस सेवा न्यास, 31 तक कर सकते हैं आवेदन

    युवा रचनाकारों के लिए भाऊराव देवरस सेवा न्यास एक बार फिर सुनहरा अवसर लेकर आया है। न्यास द्वारा पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

    By Rafiya NazEdited By: Updated: Thu, 19 Aug 2021 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ में भाऊराव देवरस सेवा न्यास पिछले 26 वर्षों से युवा साहित्यकारों को प्रोत्साहित कर रहा है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। भाऊराव देवरस सेवा न्यास पिछले 26 वर्षों से युवा साहित्यकारों को प्रोत्साहित करते आया है। भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से हर वर्ष युवा रचनाकारों को पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया जाता है। सेवा न्यास 40 वर्ष तक की आयु वाले साहित्यकारों को उनकी मौलिक रचनाधर्मिता के लिए सम्मानित और पुरस्कृत करता आया है। इसी क्रम में इस वर्ष भी न्यास द्वारा युवा साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। युवा रचनाकारों के लिए न्यास एक बार फिर सुनहरा अवसर लेकर आया है। न्यास द्वारा पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। युवा साहित्यकारों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयन समिति संयोजक डा विजय कुमार कर्ण ने बताया कि इच्छुक युवा रचनाकार अपनी प्रकाशित मौलिक पुस्तकों की चार प्रतियां तथा जीवन वृत्त, आयु प्रमाण पत्र के साथ भेज सकते हैं। रचनाकार की आयु एक अगस्त 2021 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पुरस्कृत होने वाले रचनाकारों की विधा हिंदी में लिखित काव्य, कथा साहित्य, बाल साहित्य, पत्रकारिता एवं संस्कृत विषय में लिखित किसी भी विधा का मौलिक ग्रंथ होना चाहिए। साथ ही हिंदी से इतर भारतीय भाषा के क्रम में असमिया भाषा में लिखित साहित्य से एक साहित्यकार को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

    कुल छह पुरस्कार, मिलेंगे दस हजार रुपये: चयनित प्रत्येक विधा में एक-एक युवा साहित्यकार को सम्मानित किया जाएगा। कुल छह पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार स्वरूप सरस्वती प्रतिमा, अंग वस्त्र और दस हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। लेखक अपनी कृति जीवनवृत्त के साथ निराला नगर स्थित न्यास कार्यालय में 31 अगस्त तक भेज सकते हैं। युवा साहित्यकार अपना आवेदन भाऊराव देवरस सेवा न्यास, सी-91 निराला नगर पते पर भेज सकते हैं। आवेदन डाक द्वारा या कार्यालय में जाकर भी जमा किया जा सकता है।