Summer Special Train: बेंगलुरु से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब से चलेगी और क्या होगी टाइमिंग?
लखनऊ के गोमतीनगर के लिए रेलवे बेंगलुरु से एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 86.30 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। ट्रेन नंबर 06529 19 और 26 मई को रवाना होगी जो कई स्टेशनों से होकर चौथे दिन गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 06530 23 और 30 मई को गोमतीनगर से चलेगी। इस विशेष ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच होंगे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे कई रूट को जोड़ते हुए बेंगलुरु से लखनऊ के गोमतीनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 86.30 घंटे में अपनी यह यात्रा पूरी करेगी। हालांकि प्रयागराज होकर लखनऊ आने वाली यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट 42.20 घंटे में लखनऊ पहुंचती है।
ट्रेन नंबर 06529 सर एम. विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु-गोमती नगर स्पेशल 19 एवं 26 मई को शाम सात बजे रवाना होगी। यह ट्रेन श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन, धारवाड, पुणे, दौंड कार्ट लाइन, मनमाड, भुसावल, रानी कमलापति , वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी),
उरई, पुखरायां, गोविंदपुरी , प्रयागराज जंक्शन, बनारस, वाराणसी, औंड़िहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा होते हुए चौथे दिन शुक्रवार को गोमती नगर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन 06530 स्पेशल गोमती नगर से 23 एवं 30 मई को दोपहर 12:20 बजे चलकर चौथे दिन सुबह 8:15 बजे सर एम. विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी प्रथम की एक, एसी सेकेंड की दो, एसी थर्ड की चार और स्लीपर की सात व जनरल की छह बोगियां होंगी।

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी ने शनिवार को लखनऊ स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार के साथ स्टेशन पर टिकटिंग सुविधा, रेल आरक्षण केंद्र की कार्यप्रणाली को परखते हुए कहा कि महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को टिकट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। स्टेशन पर हेरिटेज गैलरी में मंडल की ऐतिहासिक धरोहरों, पुरानी तस्वीरों, दस्तावेजों को भी उन्हाेंने देखा ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।