Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway News: पठानकोट में निरस्त होगी बेगमपुरा एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 31 को

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 07:15 AM (IST)

    रेलवे बरही ब्राह्मण में फ्रेट टर्मिनल का विकास करेगा ज‍िसके चलते छह से 12 सितंबर तक पठानकोट में बेगमपुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं जम्मू जाने के लिए रेलवे एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो 31 अगस्त को गुवाहाटी से रवाना होगी।

    Hero Image
    Railway News: जम्‍मूतवी की स्‍पेशल ट्रेन में एसी व स्लीपर क्लास की बाेगियां होंगी।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। फिरोजपुर रेल मंडल के बरही ब्राह्मण में सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनल के विकास के लिए जम्मूतवी रूट की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे बोर्ड ने कुछ ट्रेनों के निरस्तीकरण और कुछ को शार्ट टर्मिनेट करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 12 सितंबर को निरस्त करने का निर्णय लिया है। वहीं 15098 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रसे 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस छह से 12 सितंबर तक पठानकोट में निरस्त कर दी जाएगी। जबकि ट्रेन 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस सात से 13 सितंबर तक जम्मूतवी की जगह पठानकोट से लखनऊ की ओर रवाना की जाएगी।

    ट्रेन नंबर 12355 पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस को छह से 10 सितंबर तक लुधियाना में निरस्त किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस सात और 11 सितंबर को लुधियाना से लखनऊ के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी।

    गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को : जम्मूतवी के लिए रेलवे एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को गुवाहाटी से रवाना होगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को ट्रेन नंबर 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल गुवाहाटी से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन एक सितंबर की शाम लखनऊ होकर तीसरे दिन सुबह 9:45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

    ट्रेन में एसी व स्लीपर क्लास की बाेगियां होंगी। इस ट्रेन का ठहराव कामाख्या, गोलपाडा टाउन, न्यू बंगोईगॉंव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्युजलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार , नौगछिया, खगडिया , बरौनी , हाजीपुर, छपरा , सीवान , गोरखपुर, गोंडा , लखनऊ, बरेली , मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर , अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर छावनी और पठानकोट स्टेशनों पर होगा।