UP Toll Plaza: तैयार रहें! यूपी के इस एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 5 टोल प्लाजा, ऐसा सिस्टम पहले नहीं देखा होगा
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को उद्घाटन के दूसरे दिन से ही टोल देना होगा। एनएचएआइ मई के मध्य तक 63 किमी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा जहां रैंप होंगे वहीं टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। पूरे एक्सप्रेस वे पर पांच टोल प्लाजा होंगे लेकिन बीच में कोई टोल नहीं होगा। एक्सप्रेस वे का 85% काम पूरा हो चुका है और अगस्त 2025 में उद्घाटन संभावित है।

अंशू दीक्षित, लखनऊ। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर चलने वालों को अपनी जेब शुरू से ही ढीली करनी होगी। इस हाई वे पर उद्घाटन की तिथि से दूसरे दिन ही टोल लगना शुरू हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) मई के मध्य तक 63 किमी. एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर प्रकिया शुरू करने की तैयारी में है। यह टोल प्लाजा वहीं एक्सप्रेस वे पर बनाए जाएंगे, जहां से रैंम्प चढ़ने व उतरने के लिए दिए जाएंगे।
पूरे एक्सप्रेस वे पर अब पांच टोल होंगे। कुल मिलाकर एक्सप्रेस वे पर वाहन चलते ही टोल देना होगा। वहीं एक्सप्रेस वे का काम 31 जुलाई तक पूरा करने का दावा एनएचएआइ के अधिकारियों ने किया है। माना जा रहा है कि अगस्त 2025 में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नितिन गड़करी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से भव्य आयाेजन करके करेंगे।
एक्सप्रेस का काम वर्तमान में 85 प्रतिशत से अधिक हो गया है। 30 अप्रैल 2025 तक इसे 90 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियंताओं का दावा है कि जून मध्य तक सिविल का काम पूरा कर लिया जाए। फिर जो शेष बचेगा वह काम और फिनिशिंग का काम साथ साथ किया जाए।
उद्देश्य होगा कि जुलाई में सभी तरह के काम खत्म हो जाए और फिनिशिंग का काम भी खत्म हो जाए। लखनऊ से बनी तक 18 किमी. एलीवेटेड रोड बनाई जा रही है। यहां से ग्रीन फील्ड चालू हो जाती है। जो ट्रांस गंगा सिटी में उतरी है। कुल 63 किमी. एक्सप्रेस वे को बनाने में 43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है।
एक्सप्रेस वे के बीचों बीच टोल नहीं बनेंगे
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के बीचों बीच टोल नहीं होंगे। इससे वाहनों की गति 63 किमी. तक नहीं थमने वाली। अमूमन एक्सप्रेस वे या फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा बीचों में बीच में होते हैं और वाहनों को अपनी गाड़ियां रोककर टोल से गुजरना पड़ता है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर यह सब नहीं होगा।
छह स्थानों पर चढ़-उतर सकेंगे और प्रवेश करते ही टोल प्लाजा प्रवेश द्वार पर बनेंगे
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर चढ़ने व उतरने के लिए छह स्थानों पर रैंप की व्यवस्था होगी। एनएचएआइ के अफसरों ने बताया कि जहां रैंप होंगे, वहीं टोल प्लाजा होगा। लखनऊ से एक्सप्रेस वे पर प्रवेश करते ही पहला टोल प्लाजा मीरनपुर पिनवट के पास होगा। दूसरा टोल प्लाजा खंडेदेव पर बनेगा। तीसर टोल बनी के पास व चौथा टोल बनाया जाएगा उन्नाव-लालगंज के पास पड़ने वाले अमरसास गांव के पास और अंतिम यानी पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनेगा।
समय से काम खत्म कर लिया जाएगा। इसके लिए सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। शुक्रवार को एनएचएआइ सदस्य विशाल चौहान ने भी काम को लेकर संतोष व्यक्त किया है। एक्सप्रेस वे पर पांच स्थानों पर टोल लगेगा। एक्सप्रेस वे के बीचों बीच कोई टोल नहीं होगा। -सौरभ चौरसिया, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, लखनऊ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।