Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आधे घंटे के अंदर कुछ बड़ा होगा भुगतने को तैयार रहो', लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन पर मिली धमकी

    Updated: Sun, 05 May 2024 09:25 PM (IST)

    करीब सवा घंटे तक चले सर्च आपरेशन में सब कुछ सामान्य मिला। इसके बाद पुलिस टीम चली गई। एसीपी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के लिए धमकी आई थी पर तफ्तीश में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है। वहीं मेट्रो पीआरओ पंचानन मिश्रा ने बताया कि किसी ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी थी।

    Hero Image
    'आधे घंटे के अंदर कुछ बड़ा होगा भुगतने को तैयार रहो',

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर पर रविवार सुबह करीब 10.45 बजे किसी ने फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि आधे घंटे के अंदर मेट्रो स्टेशन पर कुछ बड़ा होने वाला है। भुगतने के लिए तैयार रहो। फोन रिसीव करने वाला जब तक कुछ पूछता उसने फोन काट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौड़े दौड़े आए अफसर

    इसके बाद तो मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन प्रबंधन ने हजरतगंज पुलिस को जानकारी दी तो एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, एलआइयू और बम स्क्वायड दस्ता मौके पर पहुंचा। यहां संदिग्ध यात्रियों के साथ ही मेट्रो स्टेशन की पटरी के आसपास, शौचालय और अन्य स्थलों का बम स्क्वायड दस्ते ने परीक्षण किया। सीसी फुटेज की रिकार्डिंग देखकर पड़ताल की, पर कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु नहीं दिखी।

    सवा घंटे चला सर्च ऑपरेशन

    करीब सवा घंटे तक चले सर्च आपरेशन में सब कुछ सामान्य मिला। इसके बाद पुलिस टीम चली गई। एसीपी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के लिए धमकी आई थी, पर तफ्तीश में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है। वहीं, मेट्रो पीआरओ पंचानन मिश्रा ने बताया कि किसी ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी थी।

    comedy show banner