Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबीएयू Lucknow : पीजी की पहली मेरिट लिस्ट सात को होगी जारी, तीन चरणों में होगी काउंसिलिंग

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:56 PM (IST)

    BBAU Lucknow Admission News एडमिशन कमेटी के चेयरपर्सन प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी होगी और 15 जुलाई को चालान सृजन व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है जबकि द्वितीय चरण की खाली सीटों की घोषणा 18 जुलाई को होगी।

    Hero Image
    बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ एडमिशन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन एवं आफलाइन काउंसिलिंग की समय सारिणी सोमवार को वेबसाइट https://www.bbau.ac.in/ पर जारी कर दी।

    काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सीटें खाली बचने पर स्पाट कांउसिलिंग भी होगी। पीजी की पहली मेरिट सूची सात जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगी, जबकि दस्तावेज सत्यापन और शुल्क चालान का सृजन आठ जुलाई को किया जाएगा। किया जाएगा। अभ्यर्थी 10 जुलाई तक शुल्क जमा करके अपने प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं। इसके बाद 11 जुलाई को प्रथम चरण की खाली सीटों की घोषणा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबीएयू ने 30 जून तक पीजी कोर्सों में विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका दिया था। अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विश्वविद्यालय के एडमिशन कमेटी के चेयरपर्सन प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी होगी और 15 जुलाई को चालान सृजन व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है, जबकि द्वितीय चरण की खाली सीटों की घोषणा 18 जुलाई को होगी।

    तीसरे चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी। इस चरण में दस्तावेज सत्यापन एवं चालान सृजन 22 जुलाई को होंगे। तीसरे चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है। और 25 जुलाई को तीसरे चरण की खाली सीटें जारी की जाएंगी। पहले, दूसरे व तीसरे चरणों की प्रक्रिया पूरे होने के बाद 31 जुलाई को अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज़ों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद एक अगस्त से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी।

    छूटे वालों के लिए होगी स्पॉट काउंसिलिंग

    जिन सीयूईटी अभ्यर्थियों का निर्धारित समय में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हुआ, उनके लिए विश्वविद्यालय स्पाट काउंसिलिंग-1 का आयोजन 30 व 31 जुलाई को किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को दो अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद चार अगस्त को खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

    सीयूईटी और नान सीयूईटी दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पांच से 13 अगस्त तक खाली सीटों पर पंजीकरण की प्रक्रिया खुलेगी। 14 अगस्त को स्पाट काउंसिलिंग-दो होगी। अंतिम रूप से प्रवेश की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की गई है। सभी शुल्क सिर्फ आनलाइन माध्यम से संबंधित चालान से स्वीकार होंगे। समर्थ पोर्टल पर जनरेट चालान के अलावा अन्य माध्यम मान्य नहीं होगा।