बटेश्वर का होगा विकास, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव पर खर्च होंगे 27 करोड़ रुपये
आगरा के बटेश्वर गाँव में पर्यटन विकास के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनके गाँव को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार बटेश्वर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाना चाहती है जिससे पर्यटक ताजमहल के साथ-साथ अन्य स्थलों की ओर भी आकर्षित हों।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आगरा में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में बुनियादी सुविधाओं व पर्यटन विकास पर 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस संदर्भ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के 101वीं जयंती वर्ष को विशेष बनाने के लिए उनके गांव को प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
राज्य सरकार बटेश्वर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र पर लाना चाहती है। इससे आगरा आने वाले पर्यटक केवल ताजमहल तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि बटेश्वर, इत्र नगरी कन्नौज समेत आस-पास स्थित अन्य पर्यटन स्थलों की ओर भी आकर्षित होंगे।
उन्होंने बताया कि सड़क व पर्यटक सुविधाओं पर दो करोड़ रुपये, गोपालेश्वर मंदिर से सांस्कृतिक संकुल तक घाट के विकास पर 19 करोड़ रुपये, बटेश्वर धाम में दो प्रवेश द्वारों के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।