UP BSA Transfer: बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल,अयोध्या समेत इन सात जिलों के बीएसए बदले
लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए सात जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का तबादला कर दिया है। अनुराग श्रीवास्तव को वाराणसी रतन कीर्ति को मथुरा और सचिन कसाना को बिजनौर का बीएसए बनाया गया है। संगीता सिंह को गोरखपुर भेजा गया है जबकि योगेंद्र कुमार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिवेंद्र प्रताप सिंह अब लखनऊ डायट के उप प्राचार्य होंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को सात जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का तबादला किया। सहायक उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान शिक्षा निदेशालय) अनुराग श्रीवास्तव को वाराणसी, सहायक उप शिक्षा निदेशक (मिड-डे मील) रतन कीर्ति को मथुरा, हापुड़ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रवक्ता सचिन कसाना को बिजनौर, अयोध्या डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालचंद्र को अयोध्या का बीएसए बनाया गया है।
उन्नाव की बीएसए संगीता सिंह को गोरखपुर में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। बिजनौर के बीएसए योगेंद्र कुमार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी पद पर भेजा गया है। गाजीपुर के बीएसए हेमंत राव को वाराणसी में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। रायबरेली के बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ डायट का उप प्राचार्य नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।