Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के धार्मिक स्थलों की सूरत बदलेगी, 9 करोड़ की सौंदर्यीकरण परियोजना मंजूर

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:03 PM (IST)

    लखनऊ बरेली के धार्मिक स्थलों को और भी सुंदर बनाने के लिए सरकार ने नौ करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बड़ा बाग हनुमान मंदिर श्री सीता राम मंदिर और आनन्द आश्रम मंदिर जैसे स्थलों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रेम नगर के त्रिवटी नाथ मंदिर में फसाड लाइट भी लगाई जाएगी।

    Hero Image
    बरेली के धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे नौ करोड़।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बरेली के अल्पज्ञात धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर नौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बरेली के बड़ा बाग हनुमान मंदिर, श्री सीता राम मंदिर, आनन्द आश्रम मंदिर सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने परियोजना स्वीकृत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद आश्रम मंदिर पर एक करोड़ रुपये, बड़ा बाग हनुमान मंदिर व श्री सीता राम मंदिर के सौंदर्यीकरण पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दो करोड़ रुपये से प्रेम नगर के त्रिवटी नाथ मंदिर में फसाड लाइट लगाई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner