Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: संदिग्ध हालात में बैंककर्मी की मौत, पत्नी पर लगा हत्या आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:35 AM (IST)

    लखनऊ के केशवनगर में बैंककर्मी अरुण कनौजिया की संदिग्ध मौत हो गई। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि अरुण दो दिन से ससुराल में थे। पत्नी के अनुसार अरुण शराब पीकर सोए थे और दोपहर तक नहीं उठे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अरुण के परिवार ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    संदिग्ध हालात में बैंककर्मी की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। केशवनगर में शनिवार को बैंककर्मी 37 वर्षीय अरुण कुमार कनौजिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार ने कहा कि दो दिन से ससुराल में रुके थे। वहीं साजिश के तहत हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि अरुण मूल रूप से इंदिरा नगर ए ब्लाक के रहने वाले हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की मोहिबुल्लापुर शाखा में कैशियर के पद पर तैनात थे। पत्नी विनीता ने बताया कि अरुण गुरुवार को केशव नगर स्थित अपनी ससुराल आए थे। दो दिन से वहीं रह रहे थे। रोजाना शराब पीते थे। शुक्रवार रात भी शराब पीकर सो गए।

    शनिवार सुबह चार बजे उठे और पानी व सेब खाने के लिए मांगा। पानी पीने के बाद सेब के साथ फिर शराब पी और सो गए। रोजाना ऐसा करने की वजह से उन्हें देर से उठाते थे। दोपहर ढाई बजे उठाने गए तो जवाब नहीं दिया। यह बात भाई अमित को बताई। दोनों उनको लेकर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    विनीता ने बताया कि सात जून 2023 को उनकी शादी हुई थी। शुरू से ही पति शराब के आदी थे। ससुराल में सास मीना कनौजिया नशे में रहने के दौरान उठाने के लिए मना करती थी। नशे में उठाने पर मारपीट करते थे। इस वजह से नहीं उठाया। 

    गर्भवती है विनीता

    परिवारीजन ने बताया कि सात महीने की विनीता गर्भवती है और अरुण ने मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इस पर भाई अमित ने पुलिस को बुलाकर विनीता को अपने साथ लेकर चला गया था। तब से विनीता मायके में रह रही थी।

    अरुण के परिवार ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप

    बहन मृदुला का कहना है कि अरुण की हत्या की गई है। उसकी बाडी नीली पड़ चुकी थी। जीभ भी बाहर थी। भाई की नौकरी पर इन लोगों की नजर थी, जिसकी वजह से हत्या की गई हैं। हत्या के बाद चार घंटे तक शव घर में रखे रहे। इसके बाद तबीयत खराब होने की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर मौत का पता चला।