Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 2,850 करोड़ का निवेश करेगी बलरामपुर चीनी मिल, खीरी में लगेगा देश का सबसे बड़ा बायोप्लास्टिक प्लांट

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:56 PM (IST)

    बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 2850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश लखीमपुर खीरी में 250 टीपीडी क्षमता का पालीलैक्टिक एसिड प्लांट स्थापित करने के लिए किया जा रहा है जिससे 225 लोगों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्ट यूपी और बलरामपुर चीनी मिल्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस निवेश से हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में 2,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी बलरामपुर चीनी मिल।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड प्रदेश में 2,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद ने बताया कि लखीमपुर खीरी में स्थित कुंभी चीनी मिल में 250 टीपीडी (टन प्रति दिन) क्षमता का पालीलैक्टिक एसिड (पीएलए) प्लांट स्थापित करने के लिए एक बलरामपुर चीनी मिल्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया हैं। इससे 225 लोगों को रोजगार मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मुंबई में इनवेस्ट यूपी के सीईओ और बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

    बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किया जा रहा यह निवेश न केवल हरित प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, बल्कि भारत के पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में हमारी स्थिति को भी सुदृढ़ करता है।

    बलरामपुर चीनी मिल्स के अध्यक्ष विवेक सरावगी ने कहा कि इस प्लांट का परिचालन जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार के साथ मिलकर किए जा रहे प्रयासों पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य बायोप्लास्टिक के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना और हरित भविष्य के निर्माण में योगदान देना है।

    comedy show banner
    comedy show banner