Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदों के नाम पर होगा बलरामपुर का बस अड्डा, रानीलक्ष्मी बाई व चंद्रशेखर आजाद एक्सप्रेस बस सेवा का होगा संचालन

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 01:40 PM (IST)

    स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े नगरों में रोडवेज बस अड्डाें का नामकरण प्रमुख शहीदों व क्रांतिकारियों के नाम पर किया जाएगा। सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश है कि वह जिला प्रशासन से उस जिले में एक शहीद का नाम चयनित कराएं।

    Hero Image
    शहीदों के नाम पर होगा बलरामपुर का बस स्‍टेशन।

    बलरामपुर [पवन मिश्र]। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए सरकार इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। सरकार के कदम से कदम मिलाते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अमृत महोत्सव के लिए अनूठी पहल की है। वह हर बार की तरह यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के साथ ही इस बार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की स्मृतियों को भी सहेजने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े नगरों में रोडवेज बस अड्डाें का नामकरण प्रमुख शहीदों व क्रांतिकारियों के नाम पर किया जाएगा। देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्र ने बलरामपुर समेत सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वह जिला प्रशासन से संपर्क कर उस जिले में किसी एक शहीद का नाम चयनित कराएं, जिनके नाम पर रोडवेज बस अड्डे का नामकरण किया जा सके। बलरामपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके वर्मा ने जिला प्रशासन की सहमति से रोडवेज बस अड्डे का नामकरण अमर शहीद वीर विनय कायस्थ के नाम से करने का प्रस्ताव भेजा है।

    झांसी के लिए रानी लक्ष्मीबाई व प्रयागराज के लिए आजाद एक्सप्रेस : शहीदों के नाम बस अड्डे का नामकरण करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में आजादी का बिगुल बजाने वाले महत्वपूर्ण नगरों के सेनानियों के नाम पर स्पेशल रोडवेज बसें भी चलाई जाएंगी। क्रांति का गढ़ रहे झांसी से यहां के लिए दो बसें चलती रही हैं। इन्हें अब रानी लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस बस सेवा कहा जाएगा। जिले से प्रयागराज के लिए एक बस सेवा है, जिसकी माटी अमर शहीद चंद्रशेखर की क्रांति की गवाह है। यहां की बस सेवा का नाम चंद्रशेखर आजाद एक्सप्रेस बस सेवा रखा जाएगा।

    मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके वर्मा ने बताया कि सहमति के लिए जिला प्रशासन व मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही रोडवेज बस अड्डे का नाम बदल जाएगा। साथ ही झांसी व प्रयागराज के लिए रानीलक्ष्मी बाई व चंद्रशेखर आजाद एक्सप्रेस बस सेवा भी संचालित की जाएगी।