Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bad Touch : लखनऊ में चार वर्षीय मासूम से बैड टच, बच्ची को स्कूल ले जाने वाला वैन चालक आरिफ गिरफ्तार

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:41 PM (IST)

    Bad Touch with Innocent in Lucknow स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने इंदिरा नगर थाने में लवकुश नगर निवासी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंदिरानगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

    Hero Image
    वैन चालक आरिफ काे पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी के इंदिरानगर के एक नामचीन स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय मासूम बच्ची से बैड टच करने के आरोपित आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसके खिलाफ अश्लीलता, एससी/एसटी व पाक्सो की धाराओं में पीजीआइ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरिफ बच्ची के स्कूल में वैन चलाने का काम करता है और अक्सर बच्ची के साथ अश्लीलता करता था। बच्ची ने यह बात घर में बताई इसके बाद बच्ची की मां जब उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंची तो पूरी घटना सामने आई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    मूलरूप से हरदोई के कोतवाली देहात की एक गांव निवासी महिला इंदिरानगर में चार वर्षीय बेटी के साथ रहती हैं। उनकी बच्ची पास के ही एक निजी स्कूल में पढ़ती है। 14 जुलाई को वह स्कूल से घर पहुंची तो उसने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात कही। इस पर बच्ची की मां उसे चिकित्सक के पास लेकर पहुंची तो पूरी घटना सामने आई।

    उन्होंने स्कूल में इस बात की शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने इंदिरा नगर थाने में लवकुश नगर निवासी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंदिरानगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर और जानकारी भी जुटाई जा रही है।

    स्कूल प्रबंधक की भूमिका पर सवाल

    बच्ची की मां ने आरोप लगाए कि उन्होंने स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार से भी मामले की शिकायत की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई की जगह समझौते का दबाव बनाया। चालक आरिफ को यह बात पता चली तो उसने भी धमकाया। स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया इस पर उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

    कराई जाएगी गहन पड़ताल

    सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पर लगे आरोपों की गहनता से पड़ताल कराई जा रही है। अगर किसी की मिलीभगत सामने आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।